गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
नगर के समीप स्थित ग्राम हतोडा में राजा महाराज के मार्गदर्शन में 11 मई से 21 मई तक श्री तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी की बाल्मीकि रामायण कथा एवं 251 कुंडीय महायज्ञ संपन्न होने जा रहा है आज आयोजन समिति के प्रमुख राजा महाराज के द्वारा एक प्रेस वार्ता रखी गई जिसमें उन्होंने आगामी कथा के बारे में बताया
उन्होंने बताया कि लगभग 100 बीघा जमीन में पूर्ण प्लान तैयार कर लिया है जगतगुरु रामभद्राचार्य जी का नाम देश के बड़े संतों में आता है जिसको देखते हुए पूरे आयोजन पर प्रशासन अपनी पैनी निगाह बनाए हुए है
पूर्व में व्यवस्थाओं की दृष्टि से तीन स्तर पर प्रशासन आयोजन समिति के
साथ बैठक भी कर चुका है एक बैठक में विदिशा जिले के जिलाधीश महोदय उमाशंकर भार्गव पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रहे जिसमें निर्णय लिया गया कि कथा स्थल एवं यज्ञ स्थल की दूरी अधिक है इसके लिए कथा स्थल और यज्ञ स्थल समीप होने चाहिए
साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशासन एवं आयोजन समिति का उद्देश्य पूर्ण आयोजन शांति पूर्ण रुप से संपन्न कराना है साथ धार्मिक आयोजन में पधारने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से कथा एवं यज्ञ स्थल तक लाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं
साथ ही उन्होंने कहा कि इस कथा में देश में प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एवं अनिरुद्ध आचार्य महाराज भी आ सकते हैं साथ ही कई बड़े संत एवं वीआईपी लोग भी आ सकते हैं प्रशासन भी इसकी व्यवस्था कर रहा है