रिपोर्टर राजेन्द्र चौरसिया
कटनी ( 09 मई )- ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम पंचायत उमरियापान के नगर परिषद बनने का मार्ग प्रशस्त होने जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर अवि प्रसाद ने हाल ही में ग्राम पंचायत उमरियापान को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास को भेजा है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा प्रेषित प्रस्ताव में उमरियापान ग्राम पंचायत की नगर परिषद बनाने की सभी खूबियों का बिंदुवार विस्तार पूर्वक प्रतिवेदन शासन को प्रेषित किया है। भेजे गए प्रस्ताव में कलेक्टर श्री प्रसाद ने उल्लेखित किया है, कि ग्राम पंचायत उमरियापान को नगर परिषद बनाए जाने हेतु ग्राम पंचायत पचपेढी, ग्राम पंचायत बम्हनी एवं ग्राम पंचायत बरौंदा तीनों ग्राम पंचायत की सहमति प्राप्त कर ली गई है। ग्राम पंचायत उमरियापान सहित इन 3 ग्राम पंचायतों को मिलाकर कुल जनसंख्या 20 हजार 436 होती है। जो कि नगर परिषद गठन के लिए निर्धारित मापदंड के अनुसार है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने उमरियापान ग्राम पंचायत को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उमरियापान को नगर परिषद बनाने की,की गई घोषणा के परिप्रेक्ष्य में भेजा है।
शासन को भेजे गए विस्तृत प्रतिवेदन में कलेक्टर ने नगर परिषद गठन से संबंधित सभी जरूरी बिंदुओं की जानकारी भेजी है। जनसंख्या के भेजे विवरण में ग्राम पंचायत उमरियापान की कुल जनसंख्या 12 हजार 517, ग्राम पंचायत पचपेढी की जनसंख्या 2047, ग्राम पंचायत बम्हनी की जनसंख्या 3829 और ग्राम पंचायत बरौंदा की जनसंख्या 2043 को मिलाकर नगर परिषद गठन हेतु कुल जनसंख्या 20 हजार 436 होने का ब्यौरा भेजा है।जो नगर परिषद गठन के लिए जरूरी आबादी के आंकड़े को पूरा करती है।
इसके अलावा ग्राम पंचायत उमरियापान की राजस्व आय, संपत्ति कर, वार्षिक भाड़ा, शत- प्रतिशत घरों में नल- जल द्वारा जल प्रदाय, बाजार आमदनी, भवन की उपलब्धता, सड़कों एवं पक्की नालियों सहित विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत खंभों आदि बिंदुओं का सिलसिलेवार विवरण भेजा है। जो एसडीएम ढ़ीमरखेड़ा और परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया गया है।