कटनी ( 06 मई )- समर्थन मूल्य पर किसानों से उपार्जित गेहूं के परिवहन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित कटनी के जिला प्रबंधक को समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने और वस्तुस्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने 32 समिति स्तरीय उपार्जन केंद्र में कुल खरीदी 26 हजार 698 मेट्रिक टन गेहूं के विरुद्ध मात्र 23 हजार 42 मेट्रिक टन गेहूं परिवहन करने पर नाराजगी व्यक्त की है। कलेक्टर ने कहा कि अभी तक उपार्जित गेहूं का मात्र 80 फीसदी ही परिवहन हुआ है। जबकि शासन के निर्देशानुसार परिवहन की मात्रा किसी भी स्थिति में 90 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है, कि खरीदी केंद्रों में गेहूं खुले परिसर में भंडारित होने और असमय वर्षा की वजह से गेहूं की खराब होने की संभावना है। इसलिए तत्काल परिवहन कर्ता के माध्यम से गेहूं के परिवहन कार्य की गति बढ़ाने श्री प्रसाद ने कहा कि गेहूं उपार्जन नीति के अनुसार जिले में सुचारू रूप से उपार्जन व्यवस्था सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है। लेकिन शासन के निर्देशानुसार परिवहन नहीं कराया जाकर आपके द्वारा पदीय दायित्व के प्रति लापरवाही बढ़ती जा रही है। यह आचरण अवांछनीय व अनुशासनहीनता का द्योतक है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिला प्रबंधक को तीन दिवस के भीतर गेहूं का 90 प्रतिशत परिवहन कराना सुनिश्चित करने और परिवहन कार्य में विलंब होने का स्पष्टीकरण समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने की चेतावनी दी गई है ।