कटनी – अन्नपूर्णा वेयरहाउस एवं शुभकामना वेयरहाउस में रखे चावल के सम्बंध में जिला प्रशासन को टूटे हुये चावल कनकी पाये जाने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर अब तक 78नमूने जांच हेतु लिए गए हैं।चाका स्थित अन्नपूर्णा वेयरहाउस और लमतरा स्थित शुभकामना वेयरहाउस के इन नमूनों की रिपोर्ट मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जायेगी।
जांच के दौरान प्रथम दृष्टया स्टेक में रखे फोर्टिफाइड चावल में टूटे हुये चावल कनकी की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक पाए जाने पर गोदाम में 1 लाख 20 हजार 377 बोरी में 60 हजार 214 क्विंटल 85 किलो चावल को डबल लॉक में सुरक्षित गया।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कटनी के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य विभाग सहित सहायक गुणवत्ता निरीक्षकों की टीम के द्वारा निरंतर जांच जारी रखते हुए भण्डारित चावल के पृथक-पृथक स्टैकों में से शुभकामना वेयरहाउस से 57 नमूने तथा अन्नपूर्णा वेयरहाउस से 21नमूने कुल 78 नमूने लिए जाकर जांच हेतु गुणवत्ता निरीक्षक को भेजे गए है।
एस डी एम प्रिया चंद्रावत ने बताया की भेजे गए नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।