रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। गुरुओं के गुरु महायोगी शिव अवतारी गुरु गोरक्षनाथ जी का प्रकटोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। संतराम जी बाबा समाधि स्थल पर भगवान गुरु गोरखनाथ का प्रकटोत्सव मनाया गया। इस दौरान गुरु गोरखनाथ जी की पूजा अर्चना की गई। साथ ही पंडित श्री संतोष जी महाराज ने बताया कि वैशाख सुदी पूर्णिमा के दिन भगवान गुरु गोरक्षनाथ जी का प्रकट हुआ था।प्राचीन काल से नाथ योगी सामाजिक बंधु द्वारा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सर्वप्रथम कलश पूजन कर गणेश पूजन कर भगवान गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण कर उनका प्रकटोत्सव रामजी बाबा समाधि स्थल पर मनाया गया नाथ योगी समाज वरिष्ठ जन कथा व्यास पंडित संतोष जी महाराज ने सभी नाथ योगी बंधुओं से अपील कार्य की भगवान गुरु गोरक्षनाथ जी का प्रकटोत्सव अपने अपने घर जरूर मनाए इस दौरान योगेंद्र रजोक्कर, मछंदर नाथ,मनोज पावर विवेक योगी अशोक योगी संतोष योगी इल्लू योगी मुकेश योगी अभिषेक चौहान रामू चौहान दुर्गेश योगी, प्रियांशु योगी, मानवी योगी, आशा बाई, मनीषा योगी अन्य परिवार सदस्य मौजूद रहे।