*प्रदेश का मौसम गुलाबी है, सरकार के आंकड़े किताबी है-विधायक कुणाल चौधरी..l
MP में हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान..
कांगेस ने ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का फिर उठाया मुद्दा..
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरीं का बयान..
पहले गेंहू ने कमर तोड़ी अब प्याज की खाड़ी फसले बर्बाद हो गई..
सरकार जो आंकड़े बता रही वो झूठे है..सरकार के लोग खेतो में उतर कर देखे..
खराब फसलों ने किसानों के दम को तोड़ दिया है..
सरकार किसानों को उचित मुआवजा दे..और सरकार इधर-उधर की बातें ना करें प्रदेश किसानों को जल्दी राहत देने का काम करें
कालापीपल से बबलू जायसवाल रिपोर्ट