गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा- ग्राम हथोड़ा में तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के श्रीमुख से श्री वाल्मीकि रामायण कथा एवं आध्यात्मिक रामायण प्रवचन एवं 251 कुंडीय महायज्ञ दिनांक 11 मई से 21 मई 2023 तक राजा महाराज के मार्गदर्शन में सम्पन्न होने जा रहा है जिसकी तैयारियां आयोजन समिति द्वारा बड़े ही जोरशोर से की जा रही हैं|
अनुमान यह है कि सन्त शिरोमणि जगतगुरू के आध्यत्मिक श्रीराम कथा में प्रत्येक दिवस हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ेंगे इसीलिये आज कथा व यज्ञ स्थल पर क्षेत्रीय विधायक लीना जैन की उपस्तिथि में नौलखि खालसा के श्रीमहंत श्रीरामनोहर दास जी महाराज व श्री राजा महाराज के सानिध्य में क्षेत्र के एसडीएम विजय राय, तहसीलदार संदीप जयसवाल , जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी मेडम , मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशांत सिंह ठाकुर,नायब तहसीलदार दिनकर चतुर्वेदी, देहात थाना प्रभारी गिरिश दुवे ,पिचई एसडीओ शिल्पकार, पीडब्ल्यूडी नारखेड़े, ग्राम हतोड़ा क्षेत्र के पटवारी अनिल शर्मा समेत अनेक अधिकारी यज्ञ स्थल पर पहुंचे और आयोजन समिति से पूरा कार्यक्रम समझा व स्थल की व्यवस्थाओं के सम्बंध में स्थल का जायजा लिया बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक लीना जैन ने भव्य आयोजन को ओर भी भव्य बनाने के लिए अधिकारियों को व्यवस्थाओं के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए इस अवसर पर विशेष रूप से यज्ञ के मुख्य यजमान पंकज ऐलिया, दिनेश शर्मा,सुरेंद्र भारद्वाज, रितुज एलिया, ,प्रमोद राजपूत, प्रयाग रघुवंशी सरपंच हथोड़ा,भोला रघुवंशी, राजकुमार जैन भूपेंद्र सिंह ठाकुर सुनील जैन आस्था समेत अनेक अधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे|
*एसडीएम ने विभागों को दिए आवश्यक निर्देश-*
क्षेत्र के एसडीएम विजय राय ने कहा कि ग्राम हतोड़ा में होने बाले यज्ञ व श्रीराम कथा के भव्य आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था समेत अनेक व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को लिखित में निर्देश दिए हैं साथ ही आयोजन समिति के साथ बैठकर उक्त आयोजन के विषय में विस्तार से चर्चा हुई है आयोजन भव्य व शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न हो इसके लिए जो भी व्यवस्थाएं प्रशासनिक स्तर पर लगेगी वह भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी|