गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा हैहयवंशीय क्षत्रिय ताम्रकार समाज ने अपने आराध्य के अपमान के विरोध में बुधवार को एक ज्ञापन एसडीओपी को दिया है।जिसमें आरोप लगते कहा हैकि कथा वाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा जानबूझकर हैहयवंशीय क्षत्रिय ताम्रकार समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्र बाहु का अपमान एवम अपशब्द कहते हुये शोसल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें क्षत्रिय ताम्रकार समाज के प्रति अपमानजनक शब्दो का इस्तेमाल हुआ है। जो अपराध की श्रेणी में है।सम्पूर्ण भारत में व विश्व के कई देशों में लगभग 15 करोड़ की आवादी समाज की निवासरत है समाज के आराध्य देव इष्ट देव भगवान सहस्त्र बाहु जी के पूजा , अर्चना समाज के लोग कई पीढ़ियों से करते चले आ रहे है। जिस कारण समाज के प्रत्येक व्यक्तियों के मन मे भगवान सहस्त्र बाहु के प्रति आस्था है। धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा बोले गये कथन शास्त्र वर्णित नही है। ये कथन समाज में विद्वेष फैलाने वाले मानहानि कारक कथन करते हुऐ लोक शान्ति भंग करने के उद्देश्य से मिथ्या कथन कहे गये हैं। कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा ऐसा मिथ्या कथन इसलिये कहा गया ताकि समाज के विभिन्न वर्गों में शत्रुता घृणा या वैमनष्य पैदा हो इस कारण ऐसी जनश्रुति की गई है । तथा वीडियो रिकार्डिंग बनवाकर सोसल मिडिया में वीडियो को प्रसारित एवम प्रचारित किया गया है।।जिस कारण हैहयवंशीय क्षत्रिय ताम्रकार समाज एवम अन्य कलचुरी हैहयवंशीय क्षत्रिय समाज की भावनाएं आहत हुई है। अतः कथा वाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा धार्मिक आस्था और विश्वास के प्रतीक भगवान सहस्त्र बाहु जी का अपमान करने वाले धीरेन्द्र शास्त्री के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा – 295 (क), 500,504,505 तथा सूचना आईटीएक्ट के अंतर्गत अपराध दर्ज किया जाए। ज्ञापन देने वालों में देवेंद्र वर्मा सुभाष कामता दीपक डॉक्टर विशाल विजय सहित महिलाएं भी उपस्थित थी।