रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
स्थानीय नगरपालिका सभाकक्ष में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा एवं कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं से संवाद करते हुए उन्हें भविष्य निर्धारण के संबंध में समुचित मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, पार्षद ब्रजेश जसवानी, शिखा श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्वेता तड़वे सहित संबंधित उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने कहा कि वर्तमान सरकार बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए संकल्पित है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बालिकाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने कहा कि सभी बालिकाएं सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ लेते हुए अपने भविष्य को बेहतर बनाएं। उन्हांेने आव्हान किया कि शिक्षा का उद्देश्य केवल शासकीय नौकरी तक सीमित न रखें, शासन की योजनाओं से जुड़ते हुए खुद का व्यवसाय प्रारंभ करते हुए अन्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राही एंजल जैन सहित अन्य बालिकाओं ने योजना से मिलने वाले लाभों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। लाड़ली लक्ष्मी आश्वासन प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। आभार प्रदर्शन सहायक संचालक रोहित बड़कुल ने किया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।
लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करें – कलेक्टर
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने उपस्थित बालिकाओं से संवाद करते हुए उन्हें समुचित मार्गदर्शन प्रदान किया। कलेक्टर ने कहा कि बेटियाँ देश और प्रदेश की शान हैं। सभी बालिकाएं अपना लक्ष्य तय करें तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेते हुए अपने सपनों को साकार करें। उन्हांेने कहा कि अर्जुन की आंख की तरह लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करें। आर्थिक कारण शिक्षा में व्यवधान नहीं बन सकते, उच्च शिक्षा के लिए भी सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। डॉ. सलोनी सिडाना ने संवाद के दौरान अपनी एमबीबीएस तथा आईएएस की पढ़ाई के अनुभव भी साझा किए।