रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
जल-जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि जल-जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है जिस पर पूरी संवेदनशीलता से कार्य करते हुए लक्ष्य पूर्ति का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि डीपीआर में स्वीकृत ग्रामों के प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल पहुँचाने के लिए पूरी क्षमता से कार्य करें। संबंधित एजेंसी से समन्वय कर कार्य की गति बढ़ाएं।
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि जो योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं उनमें जल आपूर्ति प्रारंभ कराएं तथा नियमानुसार टेस्टिंग की कार्यवाही पूर्ण होने पर उनकी पोर्टल पर एंट्री करें। कार्यों में निर्धारित मानकों का सख्ती से पालन करें। एमपीईबी तथा वन विभाग से संबंधित विषयों के लिए ईईपीएचई आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि नवीन हेंडपंप के उत्खनन के लिए सीईओ जनपद एवं सहायक यंत्री से चर्चा कर भी स्थल निर्धारित करें। इस संबंध में उन्होंने सीईओ जिला पंचायत को क्रॉसचैक करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि उत्खनन के लिए निविदा की कार्यवाही जल्द पूर्ण करें। किसी भी क्षेत्र में पानी की समस्या आने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए उनका संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड सहित संबंधित उपस्थित रहे।
254 हेंडपंप सुधारे गए
बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि जिले में कोई भी हेंडपंप बंद न रहे। सूचना तंत्र को मजबूत बनाएं तथा जैसे ही हेंडपंप बनाने की जानकारी प्राप्त होती है तत्काल सुधार की कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई मनोज भास्कर ने बताया कि जिले में 19 अप्रैल से 2 मई तक 254 हेंडपंपों में सुधार का कार्य किया जा चुका है। कलेक्टर ने सुधारे गए हेंडपंपों की सूची जिला पंचायत में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।