रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। भारतीय किसान संघ सिवनी मालवा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा गया। जिसमें मांग कि गई कि बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि 29 एवं 30 अप्रैल को होने के कारण तहसील के कुछ ग्राम जैसे – तोरनिया, रूपादेह, गाडरिया, रमपुरा, कुसुमकुई, झकलाय , जाट गुराडिया, चापडाग्रहण, भैसादेह ,बराखड आदि संपूर्ण तहसील के ग्रामों में किसानों की मूंग की फसल नष्ट हो गई है। सर्वे कराकर राहत राशि शीघ्र ही दी जाए एवं मूंग को तीसरी मुख्य फसल मानकर बीमा देने का प्रावधान किया जाए। समर्थन मूल्य पर खरीदी गई। गेहूं एवं चना की फसल का अभी तक एक महीने होने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है। किसानों को शीघ्र भुगतान किया जावे। असमय बारिश आंधी तूफान की वजह से तहसील क्षेत्र के कुछ गांवों में बिजली के खंभे एवं तार क्षतिग्रस्त हो गए हैं । शीघ्र अति शीघ्र मेंटेनेंस कार्य किया जाए। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ फसल वर्ष 2020 की राहत राशि किस्तों में देने का निर्णय लिया गया था जिसकी दो किस्त 33-33 प्रतिशत किसानों को प्रदान की गई है एवं अंतिम किस्त 34% अभी तक किसानों को नहीं दी गई । जिसका शीघ्र भुगतान किया जावे। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रांतीय सदस्य जगदीश पाटिल, जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, तहसील अध्यक्ष शंकर सिंह पटेल,तहसील मंत्री रामेश्वर जाट,संभागीय सदस्य अलताप लौवंशी ,तहसील सदस्य के के मालवीया ,तहसील मीडिया प्रभारी नितेश भारद्वाज, हरिओम लौवंशी, पदाधिकारी उपस्थित रहे।