रिपोर्टर राजेन्द्र चौरसिया
कटनी ( 02 मई )- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की मंशा अनुरूप महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में प्रारंभ महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन भराये जाने के अंतिम दिवस मे कलेक्टर कटनी श्री अवि प्रसाद के मार्गदर्शन में एवं रिसर्च एसोसिएट श्री सुदीप शहाने के निर्देशन में ब्लॉक ढीमरखेड़ा के जनसेवा मित्रों द्वारा ग्राम पंचायत कोठी में महिलाओं को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
नुक्कड नाटक के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया मे समग्र आईडी इकेवायसी, बैंक मे डीबीटी के बारे मे बताया साथ ही जिसके डीबीटी एनेबल नहीं हैं उनहे कराये जाने के लिए कहा गया ताकि योजना का लाभ प्राप्त मे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। लाडली बहना योजना से आने वाले समय मे होने वाले आर्थिक लाभ के बारे में तथा सरकार की अन्य सामाजिक सुरक्षा से संबन्धित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। पंचायत में पात्र महिलाओं अंतिम सूची को देखने व किसी कारणवश सूची में नाम न आने पर आवेदन में दावा आपत्ति हेतु भी प्रेरित किया जाकर सभी पात्र महिलाओं के खाते मे 10 जून को लाडली बहना की पहली किश्त आएगी इसकी भी जानकारी दी गयी। यह सुनते ही महिलाओं के चेहरे खुशी के खिल गए। इसके साथ ही पूरे कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र मृदुल कुमार, सतेंद्र तिवारी, सानिध्य कुमार खरे, मनीष यादव, देवेंद्र विश्वकर्मा, शेख नियाजुल, रंजना यादव, साक्षी काछी, राजेश सिंह, कल्पना हल्दकार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व ग्राम की महिलाओं ने हर्षाैल्लास के साथ भाग लिया।