रिपोर्टर राजेन्द्र चौरसिया
कटनी। ढीमरखेड़ा विकासखंड के ग्राम कछारगांव में चिकित्सकीय आवास की फर्शिंग ठीक से न होने के कारण आवासों के क्षतिग्रस्त होने और दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर कर्मचारियों के न रहने संबंधी शिकायत सामने आने पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवासों के फर्श दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के परिपालन में संबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए चिकित्सकीय आवासों को दुरुस्त करने की कार्यवाही की गई।
*सरपंच ने की थी शिकायत*
ढीमरखेड़ा विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कछारगांव बड़ा में चिकित्सकीय स्टॉफ और स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए वर्ष 2015 में निर्मित आवासों की फर्शिग अच्छी तरह से न होने की शिकायत सरपंच कछारगांव कैलाश जैन द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर अवि प्रसाद से की गई। शिकायत में बताया गया कि इन आवासों की फर्श की फीलिंग ना होने के कारण फर्श और उस पर लगे टाइल्स पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जिससे दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।
*कलेक्टर के निर्देश पर हुआ सुधार कार्य*
शिकायत को संज्ञान में लेकर कलेक्टर श्री प्रसाद ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मौके का निरीक्षण कर सुधार कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर संबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही कर सुधार कार्य कराया गया।