कटनी ( 1 मई )- कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 07 के उन्नयन कार्य हेतु अनुभाग बहोरीबंद अन्तर्गत् कुल आठ ग्राम नगवा, तेवरी, लिगरी, भेड़ा, स्लीमनाबाद, हरदुवा, सिंहड़ी व छपरा की भूमियों का अर्जन पश्चात 169 कृषकों की होल्ड की गई राशि 14 लाख 22 हजार 361 रूपये कृषकों के बैंक खातों में भेजी जाने संबंधित बैक को प्रेषित की गयी है।
उल्लेखनीय है राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 07 के उन्नयन कार्य हेतु उक्त अर्जित भूमियों के मुआवजा के संबंध में भूमि स्वामियों के द्वारा कमिश्नर एवं आर्बिटेटर जबलपुर संभाग जबलपुर के समक्ष पंचाट प्रकरण प्रस्तुत किए गए थे। उरोक्त पंचाट प्रकरणों में कमिश्नर महोदय जबलपुर के द्वारा पारित आदेशानुसार संशोधित राशि का भुगतान भूमि स्वामियों को किया जाना था जो कि पारित आदेशानुसार संशोधित राशि संबंधित विभाग भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना कियान्वयन इकाई जबलुपर से प्राप्त की जाकर संबंधितों को भुगतान की जानी थी। उक्त राशि अनुविभागीय अधिकारी एवं सक्षम प्राधिकारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग बहोरीबंद के द्वारा वितरित किए जाने के दौरान कुछ प्रकरणों में मुआवजा राशि को होल्ड किया गया था।
उक्त होल्ड की गयी राशि के निराकरण हेतु संबंधित भूमिस्वामियों एवं किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उक्त समस्या कलेक्टर कटनी श्री अवि प्रसाद के संज्ञान में आते ही उक्त समस्या का समाधान करने उनके द्वारा निर्देश दिए गए तथा प्रकरणों को अपनी निगरानी में रखते हुए समस्या का त्वरित निराकरण कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के द्वारा कराया गया। आठ ग्रामों के 169 कृषकों की होल्ड की गयी राशि 14 लाख 22 हजार 361 रूपये कृषकों के बैंक खातों में भेजी जाने संबंधित बैक को प्रेषित की गयी है।