रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। दिनांक 25/04/23 की दरमियानी रात पचमढ़ी मार्केट मे मोबाइल शॉप में हुई चोरी का पचमढ़ी पुलिस द्वारा खुलासा किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्ग दर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी पुलिस पिपरिया अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में एवं पचमढ़ी टीआई रवीन्द्र पाराशर के नेतृत्व में पचमढी पुलिस द्वारा आरोपी सूरज पिता शिवनारायण जाति कुशवाहा उम्र 27 साल निवासी पोलो गार्डन पचमढ़ी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण –
27.04 2023 को फरियादी परवेश कुरैशी पिता स्व मोहम्मद रफीक कुरैशी उम्र 40 साल निवासी अरविंद मार्ग पचमढ़ी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 25/04/23 को मैं अपनी दुकान मे ताला लगाकर घर चला गया था. सुबह मुझे जरिये टेलीफोन कॉम्पलेक्स की शटर एवं दुकान का ताला टूटने की सूचना प्राप्त हुई तो मैने जाकर देखा तो दुकान 1 से 03 एंड्राईड मोबाईल की पेड मोबाईल ब्लूटूब एयरफोन एवं गल्ले से करीबन 2000 रूपये दिनांक 25/04 23 की दरमियानी रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है। एवं मेरे बाजू मे अज्ञात व्यक्ति द्वारा ही शोएब खान की दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया था। जिसकी रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार कर सघन पूछताछ की गयी जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया। कुल मशरूका कीमती 32000 रूपये आरोपी से जप्त किया गया ।
घटना में प्रयुक्त सामग्री –
एक मोटरसायकिल एक आरी (ब्लेड), पेंचकस कटर ।
पुलिस टीम की भूमिका –
थाना प्रभारी निरी रवीन्द्र पाराशर, सउनि गणेश विश्रोई, प्रआर 419 देवेन्द्र मालवीय, आर 75 अजय चौधरी आर 739 आनंद पवार और 827 कुमार संजय, आर 1938 राहुल वर्मा के सहयोग से घटना का खुलासा किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।