कटनी (01 मई ) – प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कटनी जिले के उमरिया पान में बहुप्रतीक्षित बस स्टैंड निर्माण संबंधी की गई घोषणा को साकार करने के लिए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा प्रयास तेज कर दिए गए हैं। उन्होंने तत्संबंध में आयुक्त सह संचालक पंचायत राज संचालनालय से बस स्टैंड निर्माण के लिए बजट आबंटित करने की मांग की है।
33.58 लाख रुपए के बजट आबंटन की मांग
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिले के उमरिया पान में बस स्टैंड बनाए जाने की घोषणा की थी। जिसको साकार करने के लिए तत्कालीन कलेक्टर कटनी द्वारा तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने के उपरांत 11 जून 2019 को उक्त निर्माण हेतु 33.58 लाख रुपए का बजट आबंटित करने मांग की गई थी। जिस पर अभी तक स्वीकृति प्राप्त न हुई। पिछले करीब 4 वर्षों से लंबित पड़ी इस मांग को संज्ञान में लेकर कलेक्टर कटनी श्री प्रसाद द्वारा आयुक्त सह संचालक पंचायत राज संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल को पुनः पत्र लिखकर उक्त बजट आबंटन प्रदान करने की मांग की गई है।