रिपोर्टर सीमा कैथवास MPNEWSCAST
नर्मदापुरम। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 अप्रैल से प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू की है और शराब दुकानों के अहाता बार बंद कर दिए हैं । अवगत हो कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा शराब नीति को लेकर काफी आक्रोश जाहिर किया गया था जिसके बाद से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनकी भावनाओं के अनुरूप शराब दुकानों के अहाता बार बंद कर दिए हैं । वही नर्मदापुरम में मुख्यमंत्री ने पूर्व से ही नर्मदा तट के 5 किलोमीटर के दायरे में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया हुआ है जिसके बाद से नर्मदापुरम में अवैध शराब का कारोबार बड़े स्तर पर संचालित हो रहा है । यहां तक कि अंडे के टपो में भी शराब परोसी जाने लगी है। वही अवैध शराब को लेकर सांसद उदय प्रताप सिंह सहित क्षेत्र के विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने भी अपनी गहरी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं । शराब के अवैध कारोबार में सक्रिय लोग रसूखदार हो जाने से भी इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आबकारी विभाग भी निरंतर कार्यवाही कर रहा है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी अमला निरंतर कार्यवाही कर रहा है । गत दिवस आबकारी विभाग उप निरीक्षक सुयश फौजदार सहित आबकारी टीम ने बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्रों में रसूखदारो की होटलों में शराब पिलाए जाने की सूचना पर कार्यवाही की है। आपको बता दे कि आबकारी दल द्वारा 27अप्रैल को रात्रि गश्त के दौरान शहर में संचालित होटलों पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। बस स्टैंड स्थित “काकाश्री होटल” एवं “ब्रिज होटल ” पर अवैध रूप से मदिरा पान करते हुए पाए जाने पर चार लोगों के साथ साथ होटल संचालकों पर अवैध मद्यपान करवाने के कारण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 36( A ), 36 (B)के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इस मामले में काका श्री होटल संचालक हर्ष चौकसे सहित काका श्री होटल में संजय पिता राम भाऊ पटेल (22) वर्ष चंद्रपुरा, रवि यादव पिता प्रेम यादव (33) वर्ष ग्वालटोली, ब्रज ढाबा संचालक ब्रज किशोर छीपा पिता हरीश सिंह छीपा 60 वर्ष सहित प्रकाश पिता श्री गौर हरि राजवंशी 40 वर्ष बंगाली कालोनी,सौरभ पिता भैया लाल यादव 23वर्ष पतलई को आरोपी बनाया गया है। आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी । जो भी होटल संचालक अवैध रूप से शराब पिलाने का कार्य करेगा उनके खिलाफ आगे भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
आज की कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक सूर्यास फौजदार ,आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा,आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र वारंगे, विकास लोखंडे शामिल रहे। आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी कार्यवाहीया जारी रहेगी।