छिंदवाड़ा। परासिया के पास सोनापिपरी बीट कक्ष क्रं. 725 में गुरुवार की रात्रि करीबन 10.30 बजे गश्ती के दौरान जंगल में गोली चलने की वारदात हुई। गोली की आवाज सुनकर वन विभाग की गश्ती टीम ने वन्यप्राणी के शिकार के उद्देश्य से बंदूक से फॉयरिंग करने वाले दो युवकों का पीछा किया, जिनमें मौके पर एक युवक अपने सहयोगी को टॉर्च दिखाता हुआ पकड़ा गया। बंदूक से फॉयर करने वाला मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया। मौके से पकड़ाए आरोपी राजू पिता भारत सोनी निवासी सब्जीमंडी गुरैया वार्ड क्रं. 40 से पूछताछ करने पर उसने इस वारदात में संलिप्त अपने साथी आरोपी का नाम गोलू उर्फ सलील साहू निवासी ईएलसी चर्च कम्पाउंड छिंदवाड़ा बताया।
फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए वनमंडलाधिकारी पश्चिम छिंदवाड़ा सा वनमंडल ईश्वर जरांडे के निर्देशन में एसडीओ परासिया द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर शुक्रवार को परासिया वन परिक्षेत्र, परिक्षेत्र छिंदवाड़ा, उड़नदस्ता एवं छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फरार आरोपी गोलू उर्फ सलील के घर दबिश दी गई। इस दौरान मौके से आरोपी नदारद मिला तथा तलाशी के दौरान उसकी पत्नी एवं बेटी की उपस्थिति में सर्च वारंट तामिल कराकर आवास की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एयर गन 03 नग (1 चालू हालत में), मांस काटने में प्रयुक्त औजार (सत्तूर) 4 नग, 12 बोर बंदूक कारतूस जिंदा 4 नग, 32 बोर कारतूस जिंदा 1 नग, प्रिस्टल कारतूस 8 नग, एयर गन छर्रा डिब्बी 26 नग, दूरबीन हुक बंदूक 2 नग, कारतूस पिस्टर खाली खोका 2 नग, गन क्लीनर सैट 1 नग, बंदूक दूरबीन 4 नग, हेड लैम्प एंड बैटरी 1 सैट कम्पलिट, 6 राउंड पिस्टल, खुले हुए पार्ट 5 नग, भरमार बंदूक छर्रा 1 नग, 1 नग डिब्बी, रस्सी बम 2 नग हेड टॉर्च 1 नग, पुरानी एयर गन का बैरल 1 नग, रेती 1 सैट 6 नग, मांस का सैम्पल पका हुआ। 3 नग डिब्बी इत्यादि सामग्री जब्त की गई । उक्त कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी परासिया अलका भूरिया, परिक्षेत्र अधिकारी छिंदवाड़ा पंकज शर्मा, प्रभारी उड़नदस्ता देवेन्द्र सोनी, सहायक प्रभारी राजेश बागड़े SDO तमिया आदि का सहयोग रहा।