रिपोर्टर राजेन्द्र चौरसिया
कटनी (28 अप्रैल ) – भारत के भौगोलिक केंद्र बिंदु करौंदी सहित आस- पास के अन्य स्थलों को पर्यटन के मानचित्र में प्रमुख स्थान दिलाने इसे पर्यटन केंद्र के रुप में विकसित किया जाएगा। कलेक्टर अवि प्रसाद ने इस दिशा में ठोस और कारगर प्रयास किए जाने अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने गुरूवार को यहां और आस-पास पर्यटन सुविधाओं के विकास एवं विस्तार की संभावनाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, सुषमा सिंह, सरपंच गोविंद सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रशंात राय एवं अन्य जनप्रतिनिधि के साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ढीमरखेड़ा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा विनोद पांडे, तहसीलदार आकांक्षा चैरसिया सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा भारत के भौगोलिक केंद्र बिंदु करौंदी सहित पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के आश्रम के साथ ही आस पास के ग्रामों की अन्य शासकीय भूमियों का निरीक्षण किया जाकर स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किये जानें की संभावनाओं का जायजा लिया गया। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के आश्रम के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से आश्रम के संबध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई तथा उनकी मांग पर आश्रम में पुस्तकालय एवं मीटिंग हाॅल का निर्माण कराये जाने हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा क्षेत्रीय पटवारी एवं जनप्रतिनधियों के साथ ग्राम मड़ेरा उपार्जन केंद्र के सामने स्थित रिक्त शासकीय भूमि का निरीक्षण किया जाकर निर्माण कार्य हेतु सर्वसम्मति से भूमि का चयन किया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने बताया कि ग्राम मड़ेरा में सीएससी केन्द्र एवं गेस्ट हाउस बन जाने से किसानों सहित पर्यटकों को भी इसका लाभ प्राप्त होगा। सीएससी केंद्र बनने से जहां स्थानीय नागरिकों एवं किसानों को इसका लाभ प्राप्त होगा वहीं केन्द्र डोरमेट्री का निर्माण कराया जाकर उसका संचालन एस.एच.जी. की महिलाओं के माध्यम से कराकर उन्हें रोजगार प्रदान किया जा सकेगा।
ग्राम पंचायत कोठी पहुंचकर किया पोल्ट्री फर्म का निरीक्षण
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकासखण्ड ढीमरखेड़ा में संकुल आधारित गतिविधियों के रूप में 11 ग्रामों मंे 189 आदिवासी परिवारों के साथ मुर्गीपालन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गुरूवार को ग्राम कोठी पहुंचकर आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह की हितग्राही श्रीमति महिया बाई द्वारा मनरेगा योजना के तहत 1.41 लाख की लागत से निर्मित मुर्गी शेड निर्माण एवं मुर्गीपालन कार्य का निरीक्षण किया जाकर मुर्गीपालन के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई। विदित हो कि ग्राम कोठी के 35 परिवार के सदस्यों द्वारा किये जा रहे मुर्गीपालन कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक शबाना बेगम, प्रभारी जिला प्रबंधक कृषि राम सुजान द्विवेदी, विकासखंड प्रबंधक एकलव्य मरावी, सहायक ब्लाक प्रबंधक सुधीर कुमार बिंद, उमर मोहम्मद सहित कटनी वूमेन पोल्ट्री प्रोड्यूसर कंपनी की अध्यक्ष राजकुमारी, सचिव धनीराम एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं की उपस्थिति रही।