रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/इटारसी । नर्मदापुरम जिले की तहसील इटारसी , डोलरिया , रहटी तहसील कार्बन क्रेडिट पर करेंगे भारत देश का प्रतिनिधित्व। रुपैई कार्यालय ग्राम तीखड में तहसील विस्तारक ब्रजकिशोर पटेल, अमित चौधरी, बलवीर सिंह राजपूत , डायरेक्टर गौरीशंकर मुकाती की उपस्थिति में दक्षिण कोरिया से विजिट करने पधारे सॉन्ग हां और किन्हिम इमका कंपनी के डायरेक्टर विक्रांत तिवारी और सुप्रिया पाटिल ने अपने विचार साझा किए और इस परियोजना की कार्यविधि के बारे में जाना और इस कार्य की सराहना की। इस परियोजना के तहत तीनों तहसीलों में 1.20 करोड़ पौधों का निशुल्क वृक्षारोपण किया जाना है। जिसमें किसानों की भविष्य निधि के साथ क्षेत्रीय लोगों को रोजगार के अवसर उत्पन्न हो रहे हैं । साथ ही प्रकृति और पर्यावरण संतुलन के लिए अत्यधिक उपयोगी है, लगातार बढ़ रहे पृथ्वी का तापमान (ग्लोबल वार्मिंग)को कम करने के लिए यह योजना दुनिया के अनेकों देशों का ध्यान आकर्षित कर रही है । विदेश से पधारे मेहमानों ने ग्राम तीखड़ डोलरिया और सुखतवा में तैयार की जा रही नर्सरी का निरीक्षण भी किया। इस दौरान सेक्टर प्रभारी विकास पटेल ,सुनील राजपूत, अनिल मेहरा व अन्य कर्मचारी और अधिकारी संजय चौधरी, कुलदीप खोदरे, कुलदीप मालाकार , कार्तिक विश्वकर्मा, पूर्णेन्दु प्रताप सिंह, वीरेंद्र चौहान, विक्रम चौधरी ,प्रिंस चिमानिया, आदि उपस्थित रहे।