कटनी। बहोरीबंद के किसानों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वतंत्र कृषि उपज मंडी की सौगात दिए जाने की घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा कलेक्टर कटनी द्वारा बहोरीबंद क्षेत्र में स्वतंत्र मंडी की स्थापना के लिए आबंटित भूमि का प्रीमियम एवम् भू भाटक जमा करने की स्वीकृति सचिव कृषि उपज मंडी समिति कटनी के द्वारा प्रबंध संचालक म. प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड से मांगी है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा इस कार्य को शीघ्रता प्रदान करने के उद्देश्य से सचिव कृषि उपज मंडी को निर्देशित किया गया था।
*दिसंबर 21 को आबंटित हुई थी भूमि*
बहोरीबंद क्षेत्र में स्वतंत्र कृषि उपज मंडी की किसानों द्वारा की गई मांग पर प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा के परिपालन में तत्कालीन कलेक्टर कटनी द्वारा 14 दिसंबर 2021 को ग्राम खरगवां में 6 हेक्ट. शासकीय भूमि का भू भाटक और प्रीमियम निर्धारित करते हुए कृषि उपज मण्डी कटनी को हस्तांतरित की गई है।
*जमा करनी है 3.64 लाख राशि*
उक्त आबंटित भूमि की प्रीमियम और भू भाटक राशि सहित कुल राशि 3 लाख 64 हजार 296 रुपए जमा करने तहसीलदार बहोरीबंद द्वारा मांगपत्र सचिव कृषि उपज मण्डी कटनी को सौंपा गया था।
*कलेक्टर के निर्देश पर पुनः मांगी गई स्वीकृति*
आंचलिक कार्यालय के माध्यम स्वीकृति हेतु प्रेषित पत्र के प्रत्युत्तर में अब तक स्वीकृति अप्राप्त होने के मद्देनजर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा सचिव कृषि उपज मंडी को राशि प्रदान करने की स्वीकृति प्राप्त करने हेतु पुनः पत्राचार कर इस दिशा में अविलंब कार्यवाही सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया था। कलेक्टर के निर्देश पर वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में मंडी समिति कटनी के बजट में उक्त मद हेतु राशि की उपलब्धता होने के मद्देनजर सचिव कृषि उपज मंडी समिति जिला कटनी द्वारा प्रबंध संचालक म प्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड को पत्र लिखकर आबंटित भूमि का प्रीमियम और भू भाटक की राशि मंडी निधि से जमा करने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है।