संवाददाता-भूनेश्वर केवट
नेटवर्क 10
224 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के हुए लोकार्पण एवं भूमिपूजन
नारायणगंज में जुलाई से शुरू होगा कॉलेज एवं निवास अस्पताल का होगा उन्नयन
गुरूवार 27 अप्रैल 2023 को निवास क्षेत्र के जेवरा (देवरीकला) में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन एवं भू-अधिकार आवासीय पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेकों कार्य हो रहें हैं जिसका परिणाम हैं कि आज महिलाएं पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक नारी शक्ति के रूप में अपना परचम लहरा रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने से अब वह आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त हुई हैं। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भी प्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना जैसी अभिनव योजना के क्रियान्वयन से महिलाओं को भी अब आर्थिक सुरक्षा मिलेगी, उनका स्वावलंबन और मान-सम्मान बढ़ेगा।
राज्यपाल श्री पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्र के विकास के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विशेषकर जनजातियों में पाये जाने वाले सिकल सेल रोग उन्मूलन के लिए भी प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क उपचार एवं दवाइयों की सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने जिले की जनता से अपील की है कि सिकल सेल एनीमिया जैसी गंभीर बीमारियों की जांच गर्भावस्था के दौरान से ही कराएं। राज्यपाल श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में पेसा अधिनियम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी 89 आदिवासी विकासखंडों में पेसा अधिनियम का क्रियान्वयन होने से ग्राम सभाएं सशक्त हुई हैं। उन्हांेने कहा कि सभी ग्राम सभाएं अधिनियम के अनुसार अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए अपने ग्राम के विकास में योगदान करें। उन्होंने युवाओं से भी आगे आकर शासन कि कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागी बनने की अपील की।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली बहना महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लाडली बहना योजना गरीब बहनों की जिन्दगी बदलने वाली योजना है। उन्हांेने कहा कि इस योजना के माध्यम से प्रतिमाह बहनों के बैंक खाते में 1 हजार रूपए की राशि आ जाने से उनकी जिंदगी संवर जाएंगी तथा बहनें आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। साथ ही समाज में बहनों का मान-सम्मान भी बढ़ेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना जैसी अभिनव योजना से महिलाओं के चेहरे पर खुशी देखकर मैं मानता हूं कि मेरी जिन्दगी सफल हो गई है। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना महासम्मेलन में बड़ी संख्या में पहुंची बहनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन पर पुष्प वर्षा की।
नारायणगंज में कॉलेज एवं निवास में अस्पताल उन्नयन की घोषणा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते की मांग पर नारायणगंज में जुलाई माह से महाविद्यालय प्रारंभ करने की घोषणा की। इसी तरह जिले के मनेरी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करने तथा निवास में अस्पताल का उन्नयन करने की घोषणा भी की। श्री चौहान ने अपने संबोधन में बिना किसी किसान के खेत को नुकसान पहुंचाएं 4 लिफ्ट एरिगेशन के माध्यम से नर्मदा नदी के पानी को किसानों के खेत तक पहुंचाने के संबंध में परियोजना बनाने की बात कही।
30 तक करा लें पंजीयन, लाड़ली बहना सेना बनेगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन में लाडली बहना योजना की हितग्राही बहनों से पूछा कि कितनी बहनों के पंजीयन हो चुके हैं और कितनी बहनों का पंजीयन होना शेष है। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया कि जिले में 26 अप्रैल तक 1 लाख 80 हजार लाडली बहनों के पंजीयन हो चुके हैं, शेष बची बहनों के पंजीयन किए जाने की कार्यवाही जारी है। मुख्यमंत्री ने उपस्थित महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी बहनें 30 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से अपने आवेदन कर लें, ताकि हर पात्र बहन को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि मई माह में प्राप्त आवेदनों की जांच तथा दावे-आपत्ति प्राप्त करने के उपरांत पात्र बहनों के खाते में 10 जून से प्रतिमाह 1 हजार रूपए की राशि आने लगेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सामाजिक स्तर पर लिए जाने वाले निर्णयों में महिलाओं की सहभागिता हो, इसके लिए प्रत्येक गांव में लाड़ली बहना सेना का गठन किया जाए जिसमें 11-11 बहनें होंगी जो योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ सामाजिक कुरूतियों के विरूद्ध आवाज उठाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित महिलाओं से कहा कि गरीबी के कुचक्र से निकलने के लिए सभी बहनें योजनांतर्गत प्राप्त राशि से प्रतिमाह कुछ न कुछ बचत अवश्य करें। इसी तरह कम से कम 10 हजार रूपए प्रतिमाह की आय प्राप्त करने का प्रयास करें। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों से जुड़ने एवं आर्थिक गतिविधियों में सहभागी बनकर अच्छी आय प्राप्त करने की बात कही जिससे उनकी और उनके परिवार की छोटी-मोटी जरूरतें पूरी हो सके। साथ ही संकट की घड़ी में पति को भी आर्थिक मदद भी हो सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में नशे की प्रवृत्ति को समाप्त करने के लिए 1 अप्रैल 2023 से सभी शराब-अहाते बंद कर दिए गए हैं। इसी तरह मध्यप्रदेश की धरती में बेटियों से दुराचार करने वालों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैंने समाज में हमेशा बेटा और बेटी में भेदभाव होते देखा है, इसलिए मुख्यमंत्री बनने के बाद सर्वप्रथम मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाई जिससे कन्या के विवाह का खर्च माता-पिता के बजाय सरकार द्वारा किया जाने लगा है। इसी तरह लाडली लक्ष्मी योजना के लाभ से बेटियां जन्म के बाद लखपति होने लगी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में भी महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की पहल भी म.प्र. सरकार ने की है जिससे महिलाएं पंच, सरपंच, नगरपालिका और जनपद, जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्य बनकर सरकार चला रही हैं। उन्हांेने बताया कि प्रदेश में महिलाओं के नाम पर संपत्ति क्रय करने पर स्टाम्प ड्यूटी में छूट का प्रावधान भी किया गया है जिसके सार्थक परिणाम भी दिखाई देने लगे हैं। अब बहनों के नाम पर खेत, मकान, दुकान खरीदे जा रहे हैं।
पेसा एक्ट जनजातीय कल्याण से जुड़ा अधिनियम
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पेसा अधिनियम के बारे में भी चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी 89 आदिवासी विकासखंडों में पेसा अधिनियम का क्रियान्वयन कर स्थानीय निवासियों को जल, जंगल, जमीन के अधिकार देते हुए ग्रामसभाओं को सशक्त किया गया है। यह अधिनियम जनजातीय कल्याण से जुड़ा है। इस अधिनियम के तहत ग्रामों में शांति एवं विवाद निवारण समितियों का गठन कर छोटे-मोटे विवाद अब पंच निर्णय के आधार पर निपटाए जाने लगे हैं। पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा बताया गया कि जिले में 85 मामले बगैर एफआईआर दर्ज किए शांति एवं विवाद निवारण समिति द्वारा स्थानीय स्तर पर निराकृत किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि अधिनियम के प्रावधान अनुसार तेंदुपत्ता तोड़ने का अधिकार ग्रामसभाओं को दिया गया है तथा स्थानीय खनिज संसाधनों में भी आदिवासी सोसायटियों, बहनों तथा स्थानीय नागरिकों को प्राथमिकता दी गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि पेसा ग्रामों से मजदूरी के लिए व्यक्तियों को अन्य स्थान में ले जाने के पूर्व इसकी जानकारी ग्रामसभाओं को देने की अनिवार्यता की गई है।
जमीन का पट्टा देकर बना रहे जमीन का मालिक
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन गरीबों के पास रहने की जगह नहीं हैं उन गरीबों के लिए मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना बनाई गई है। ऐसे लोगों को जमीन का पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया जा रहा है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ देकर सभी के पक्के आवास बनाए जा रहे हैं। उन्होंने जल जीवन मिशन के संबंध में चर्चा कर बताया कि प्रदेश के प्रत्येक ग्राम में घर-घर नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए तीव्र गति से कार्य किए जा रहे हैं। योजना के कार्य पूर्ण होने के उपरांत किसी भी बहन को पानी के लिए हेंडपंप तक नहीं जाना पड़ेगा। उन्हांेने कहा कि गरीब बच्चों को भी गुणवत्तायुक्त शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सीएम राईज स्कूल बनाए जा रहे हैं। साथ ही साथ प्रदेश में मेडीकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब हिन्दी में हो रही है।
केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने दिया स्वागत उद्बोधन
केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फ़ग्गनसिंह कुलस्ते ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई देते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना महिलाओं को सशक्त करने का प्रयास है। उन्होने कहा कि आज के कार्यक्रम में लोगों को आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शुभारंभ किया गया हैं। श्री कुलस्ते ने कहा कि नर्मदा नदी का जल किसानों के खेतों तक पहुँचे इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्हांेने केंद्र सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन की भी चर्चा की और बताया कि इसके अंतर्गत हर घर नल जल योजना का लाभ ज़िले के प्रत्येक गाँव के प्रत्येक घर को दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
224 करोड़ रूपए से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
लाड़ली बहना महासम्मेलन के अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं सीएम श्री चौहान ने लगभग 224 करोड़ रूपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया। भूमिपूजन के अंतर्गत शिक्षा विभाग के 36.81 करोड़ की लागत के सीएम राईज योजनांतर्गत शास.हा.से.स्कूल निवास के भवन का निर्माण कार्य, शिक्षा विभाग के 39.46 करोड़ की लागत के सीएम राईज योजनांतर्गत शास.मॉ.हा.से.स्कूल बिछिया के भवन का निर्माण कार्य, राजस्व विभाग के 11.07 करोड़ की लागत के संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय भवन नैनपुर का निर्माण कार्य, राजस्व विभाग के 7.96 करोड़ की लागत के संयुक्त तहसील कार्यालय भवन निवास का निर्माण कार्य, राजस्व विभाग के 1.31 करोड़ की लागत के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय भवन घुघरी का निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग (भवन, सड़क) के 19.40 करोड़ की लागत के पाठासिहोरा से पिंडरई टोला होते हुए रामदेवरी जिला सीमा (मंडला) तक लं. 10.50 कि.मी. का निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग (भवन, सड़क) के 3.93 करोड़ की लागत के पाठासिहोरा से सुनेहरा मार्ग लं. 4.50 कि.मी. का निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण) के 16.55 करोड़ की लागत के देवगांव-कुड़ोपानी मार्ग में बुढ़नेर नदी (संगमघाट) पर पहुंच मार्ग सहित जलमग्नीय पुल का निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण) के 12.43 करोड़ की लागत के हिरदेनगर-देवगांव मार्ग में मटियारी नदी पर पहुंच मार्ग सहित जलमग्नीय पुल का निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण) के 4.77 करोड़ की लागत के साल्हेडंडा-निचली मार्ग में बिटियाधार नाला पर पहुंच मार्ग सहित उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य, जनजातीय विभाग के 31.36 करोड़ रूपए लागत के सीएम राईज स्कूल चिरईडोंगरी भवन के निर्माण कार्य, जनजातीय विभाग के 29.21 करोड़ रूपए लागत के सीएम राईज स्कूल कालपी भवन के निर्माण कार्य, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 1.48 करोड़ रूपए लागत के जिला चिकित्सालय मेटरनिटी विंग के उन्नयन कार्य शामिल है।
8 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण
इसी प्रकार राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं सीएम श्री चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के 2.56 करोड़ की लागत के एचएनएम जिला चिकित्सालय मंडला में 6एफ, 4जी एवं 4एच टाईप भवनों का लोकार्पण किया। स्वास्थ्य विभाग के 2.07 करोड़ की लागत के घुटास जिला मंडला में सीनियर बालक छात्रावास भवन के निर्माण कार्य, शिक्षा विभाग के 1.38 करोड़ की लागत के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास 100 सीटर, शिक्षा विभाग के 1.38 करोड़ की लागत के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास 100 सीटर, स्कूल शिक्षा विभाग के 1.00 करोड़ की लागत के ग्राम डोंगरमंडला में शास.हा.स्कूल विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस प्रकार कुल 224.13 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
हितलाभों का किया वितरण
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन तथा मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवासीय पट्टों के वितरण कार्यक्रम में अतिथियों का परंपरागत स्वागत किया गया। इसी प्रकार बहनों ने राज्यपाल श्री पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान को राखी भेंट की तथा स्व-सहायता समूह की दीदियों द्वारा स्थानीय उत्पादों को भेंट किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया। इस दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना, आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री उद्यमक्रांति योजना, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना सहित अलग-अलग योजनाओं के हितग्राहियों को मंच से हितलाभ प्रदान किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्यापूजन से हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ एवं समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। महासम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही पर्यावरणीय संरक्षण की पहल पर आधारित ’धरती करे पुकार’ का सांस्कृतिक मंचन किया गया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, विधायक मंडला देवसिंह सैयाम, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, समाजसेवी भीष्म द्विवेदी, पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते एवं डॉ. शिवराजशाह (शिवा भैया), स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा संबंधित उपस्थित थे।
समाचार
राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री का हुआ निवास हेलीपैड आगमन
मण्डला 27 अप्रैल 2023
निवास के जेवरा (देवरी कला) में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन एवं भू-आवासीय अधिकार पत्रों के वितरण कार्यक्रम में शामिल होने महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान निवास हैलीपैड पहुँचे। हेलीपैड पर महामहिम श्री पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान का प्रभारी मंत्री श्री बिसाहुलाल सिंह सहित जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मुख्य कार्यक्रम के लिए पहुंचे दोनों अतिथियों की अगवानी की। हेलीपैड पर मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद करने लाड़ली बहनें भी पहुंची। श्री चौहान ने बहनों से मिलकर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकारा। इसके पश्चात राज्यपाल श्री पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान मंचीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए। हेलीपैड में विधायक मंडला देवसिंह सैयाम, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते, समाजसेवी भीष्म द्विवेदी, जनप्रतिनिधि, आईजी बालाघाट संजय कुमार, डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव, कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, एसपी रजत सकलेचा सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं संबंधित उपस्थित थे।
समाचार
राज्यपाल श्री पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया जनसेवा मित्रों, पेसा समन्वयक तथा जन अभियान परिषद के सदस्यों से संवाद
मण्डला 27 अप्रैल 2023
राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की लाड़ली बहना महासम्मेलन एवं भू-आवासीय अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात सीएम जनसेवा मित्र, पेसा समन्वयक तथा जन अभियान परिषद के सदस्यों के साथ संवाद किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले में जनसेवा मित्रों के माध्यम से लाडली बहना योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत का फीडबैक लिया। उन्होंने जनसेवा मित्रों से कहा कि जनकल्याण के इस कार्यक्रम में पूरे मन के साथ जुड़ें। यह आपके भविष्य एवं व्यक्तित्व के विकास में भी कारगर सिद्ध होगा। श्री चौहान ने इस दौरान लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बहनों को पंजीयन आदि कराने तथा योजना के संबंध में मैदानी स्तर की प्रतिक्रियाओं के बारे में भी जानकारी ली।
पेसा एक्ट को सरल भाषा में समझाएं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पेसा समन्वयकों के साथ संवाद करते हुए कहा कि पेसा अधिनियम जनजाति कल्याण के उद्देश्य से बनाया गया है। इसका जमीनी स्तर तक प्रभावी क्रियान्वयन आवश्यक है। उन्होंने पेसा मित्रों से कहा कि वे अधिनियम को ग्रामीण स्तर पर सरल भाषा में एवं सहज तरीके से समझाएं। श्री चौहान ने इस दौरान विवाद एवं शांति निवारण समिति के माध्यम से स्थानीय स्तर पर ही बिना पुलिस मुकदमों के विवाद निपटारे की जानकारी भी ली तथा ऐसे परिणामों की सराहना भी की। उन्होंने लाडली बहना योजना एवं पेसा अधिनियम का विभिन्न नवाचारों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
10 मई से चलेगा विशेष अभियान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संवाद कार्यक्रम में बताया कि शासन के निर्देशन में आगामी 10 मई 2023 से समस्या निवारण के लिए विशेष अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इस दौरान गांव में ही शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्या का स्थानीय स्तर पर ही निदान मिलेगा। उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि जनसेवा से जुड़े इस कार्य को पूरी आत्मीयता के साथ करें। इस दौरान केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, विधायक मंडला देवसिंह सैयाम, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, समाजसेवी भीष्म द्विवेदी, पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते एवं डॉ. शिवराजशाह (शिवा भैया), स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा संबंधित उपस्थित थे।
प्रदर्शनी के उत्पादों का अवलोकन
लाड़ली बहना महासम्मेलन में कार्यक्रम के पश्चात राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथियों सहित महिला उपलब्धी एवं योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अतिथियों ने उत्पादों की सराहना भी की। उन्हांेने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए डेमो देखा।