कृषि उपज मंडी पहरुआ में शिफ्ट हुआ विपणन सहकारी समिति मर्यादित कटनी का उर्वरक भंडारण केंद्र
1 मई से शुरू होगा नवीन स्थल पर संचालन
घंटाघर में यातायात जाम की समस्या से स्थायी निजात को लेकर कलेक्टर की पहल*
कटनी। जिले के सर्वांगीण और समुचित विकास के लिए कृत संकल्पित कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद जिले के आम जनमानस से जुड़ी प्रत्येक समस्याओं पर सतत नजर बनाए हुए हैं, साथ ही इन समस्याओं के प्रभावी और स्थायी निदान के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इन्हीं प्रयासों के तारतम्य में शहर के मध्य में स्थित घंटाघर में लगने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या के स्थायी निदान के फलस्वरूप कलेक्टर श्री प्रसाद के द्वारा घंटाघर क्षेत्र में स्थित विपणन सहकारी समिति मर्यादित कटनी के रासायनिक उर्वरक केंद्र को कृषि उपज मंडी पहरुआ में स्थानांतरित कराया गया है। जिससे घंटाघर जैसे संवेदनशील और व्यस्तम क्षेत्र में किसानों और उनके वाहनों के जमावड़े से होने वाली ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से स्थायी निजात मिल सकेगा।
*वर्षों से बनी हुई थी ज्वलंत समस्या*
उल्लेखनीय है कि विपणन सहकारी समिति मर्यादित कटनी का कार्यालय और रासायनिक उर्वरक केंद्र घंटाघर क्षेत्र में वर्षों से संचालित हो रहा है। जिसके कारण खाद यूरिया आदि लेने बड़े लोडर वाहनों के साथ बड़ी संख्या में किसान यहां आते हैं। जिसकी वजह से इस व्यस्तम क्षेत्र में यातायात जाम की समस्या आए दिन निर्मित हो रही थी। कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए इसके स्थाई निदान के लिए प्रयास किए गए।
*1 मई से कृषि उपज मंडी में संचालित होगा केंद्र*
इन्हीं प्रयासों के तहत कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा विपणन केंद्र के खाद , यूरिया आदि रासायनिक उर्वरक भंडारण को शहर से बाहर मंडी प्रांगण में शिफ्ट कराए जाने के लिए निर्देशित करते हुए इस दिशा में कार्य शुरू कराये गए। इन्हीं प्रयासों से अब विपणन सहकारी समिति मर्यादित कटनी का रासायनिक उर्वरक भंडारण केंद्र कृषि उपज मण्डी पहरुआ में स्थानांतरित कर दिया गया है। जिसका मंडी परिसर में संचालन 1 मई से प्रारंभ हो जायेगा। रासायनिक उर्वरक भंडारण केंद्र के कृषि उपज मण्डी पहरुआ में शिफ्ट होने से जहां शहर में जाम की स्थिति नियंत्रित होगी, वहीं दूसरी और किसानों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। किसान अब सीधे मंडी जाकर रसायनिक उर्वरक खाद यूरिया आदि ले सकेंगे और उन्हें शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में बेवजह प्रवेश करने से निजात मिलेगी। जिससे उनके समय और धन की बचत होगी।
*पहले ही शिफ्ट की जा चुकी है थोक फल और सब्जी मंडी*
शहर के मध्य यातायात के लिए समय बनी अनाधिकृत रूप से संचालित थोक फल और सब्जी मंडी को कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा विशेष प्रयास कर पूर्व में ही कृषि उपज मण्डी पहरुआ में शिफ्ट कराया जा चुका है। जिससे थोक एवम् फुटकर फल और सब्जी व्यापारियों में राहत है और जनता को भी यातायात की समस्या से निजात मिली है। साथ ही फल और सब्जी व्यापार से संबंधित किसानों को भी अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा। ऐसे में विपणन सहकारी समिति मर्यादित कटनी के उर्वरक भंडारण केंद्र के भी मंडी प्रांगण में शिफ्ट हो जाने से किसानों को और अधिक राहत होगी।