कटनी (26 अप्रैल) – अपने पुत्र के देहांत के बाद आर्थिक तंगी की परिस्थिति में भी अपनी नातिन का पालन पोषण करने वाले वृद्ध चुन्नू आदिवासी को कलेक्टर अवि प्रसाद ने जैसे ही 2 हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा, वृद्ध की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे । चुन्नू कलेक्टर श्री प्रसाद का धन्यवाद करते नहीं थक रहे थे।
बाल संरक्षण अधिनियम के तहत उपलब्ध कराई गई सहायता राशि
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए महिला एवम् बाल विकास अधिकारी नयन सिंह को बालिका की आर्थिक और शैक्षणिक सहायता के लिए निर्देशित किया गया। निर्देशों के परिपालन में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल संरक्षण अधिनियम अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना के तहत अनीता को लाभान्वित करते हुए उसे 2 हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता एक वर्ष के लिए प्रदान किए जाने के आदेश जारी किए। जिसकी प्रथम किश्त के रूप में 2 हजार रूपए का चेक कलेक्टर श्री प्रसाद ने कुमारी अनीता के संरक्षक और दादा चुन्नू आदिवासी को प्रदान किया और अनीता की अच्छी तरह शिक्षा दीक्षा प्रदान करने कहा। अनीता शासकीय प्राथमिक शाला भरवारा में चौथी कक्षा की छात्रा है।