मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत 20 जून 2023 को शिर्डी धाम यात्रा के लिए 32 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। निर्धारित शर्तों को पूरा करने वाले बुजुर्ग व्यक्ति 15 मई तक अपने आवेदन संबंधित तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय या मुख्य नगर पालिका अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में अपने आवेदन दो प्रतियों में जमा कर सकते है। यात्रियों को इन्दौर से शिर्डी वायुयान से ले जाया जायेगा।
यात्रियों का चयन एवं पात्रता संबंधी शर्ते मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना नियम 2012 एवं समय-समय पर जारी संशोधन के अनुसार रहेगी। वायुयान द्वारा तीर्थ यात्रा के लिए प्रथम चरण में आवेदक को शाजापुर जिले का मूलनिवासी एवं 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जो कि आयकर दाता नहीं है, पात्र होंगे। यात्रा में सहायक की पात्रता नहीं होगी। यात्रा के लिए प्रथमत: एक परिवार से एक ही व्यक्ति का आवेदन स्वीकार्य होगा। पति-पत्नी दोनों या समूह में आवेदन की पात्रता नहीं रहेगी। यात्रा एक रात एवं दो दिन की रहेगी। यात्रा के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हों और किसी संक्रामक रोग यथा टी.बी., काजेस्टिव कार्डियक, श्वास में अवरोध संबंधी बीमारी, कोरोनरी अपर्याप्तता, कोरोनरी थ्रोम्बोसिस, मानसिक व्याधि, संक्रामक व कुष्ठ रोग आदि से ग्रसित न हो। यात्री आयकर दाता नहीं होना चाहिये एवं आवेदक के पास शाजापुर जिले का मूल निवासी, ओरिजनल वोटर आईडी, आई डी या आधार कार्ड एवं पूर्ण ‘कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छायाप्रति होना अनिवार्य है। इस योजना के अंतर्गत आवेदक द्वारा विगत 5 वर्षों में कोई यात्रा न की गई हो। यदि यह पाया गया कि आवेदन-पत्र में यात्री ने असत्य जानकारी देकर या तथ्यों
छुपाकर आवेदन किया है तो उसे किसी भी समय योजना के लाभों से वंचित कर यात्रा व्यय की वसूली कर विधिक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही वायुयान से यात्रा के लिए यात्री को अधिकतम 15 किलोग्राम वजन के चेक-इन-बैग एक नग एवं 07 किलोग्राम वजन का हेण्डबैग (115 सेमी आकार) के ही ले जा सकेंगे।