रिपोर्टर शुभम सहारे
शासकीय योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन और विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लेने कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने मंगलवार को जिले के अनुभाग सौंसर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अनुभाग अंतर्गत विकासखंड सौंसर और मोहखेड़ के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता और ग्रामीणों को मिल रही बुनियादी सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सौंसर श्री श्रेयांस कुमट, एसडीओ पीएचई श्री मनोज बघेल सहित अन्य स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
विकासखंड सौंसर के ग्राम आमला में कलेक्टर श्रीमती पटले ने सड़क, नाली, जल जीवन मिशन के कार्यों आदि का जायजा लिया। ग्रामीणों को कितने घंटे बिजली मिल रही है, इसकी जानकारी प्राप्त की। जल जीवन मिशन के रेट्रोफिटिंग के अंतर्गत ग्रामीणों से घरों तक पानी आता है या नहीं, इस बारे में पूछा। स्वयं नल चेक कर रेट्रोफिटिंग कार्य की गुणवत्ता देखी। जिसमें कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम सिल्लेवानी में कलेक्टर श्रीमती पटले ने निर्माणाधीन टंकी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान वे अचानक एक शादी वाले घर में भी पहुंचीं, उनसे चर्चा की और शुभकामनाएं दी। जिसके बाद कलेक्टर ग्राम उमरानाला पहुंचीं और स्कूल, आंगनवाड़ी भवनों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल भवन के मरम्मत कार्य और जल जीवन मिशन के कार्यों को देखा और स्टाफ के लोगों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।