कलेक्टर श्री प्रसाद के सेवा संकल्प से प्रेरित होकर अपनी गुल्लक में जमा पैसों को टीबी रोगियों के पौष्टिक आहार के लिए रेडक्रॉस को भेंट करने वाली 13 वर्षीय मीनाक्षी क्षत्रिय पीडि़त मानव सेवा के लिए समर्पण की मिसाल बन चुकी हैं। देश की सबसे युवा नि–क्षय मित्र बनी मीनाक्षी क्षत्रिय के योगदान व टी.बी. रोग के प्रति जागरूकता को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सराह चुके है। मीनाक्षी के योगदान को सराहते हुए रेडक्रॉस सोसायटी कटनी के अध्यक्ष और कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा उन्हें रेडक्रॉस सोसायटी का आजीवन सदस्य और कटनी जिले में निक्षय मित्र योजना का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है। जिनका सम्मान भी 25 अप्रैल को राजभवन भोपाल में माननीय राज्यपाल द्वारा किया जायेगा।