कटनी( 21 अप्रैल )- मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी श्री धरमिन्दर सिंह राठौर के निर्देशानुसार 18 से 24 अपै्रल 2023 तक नशा मुक्ति सप्ताह जागयकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित विशेष नशा मुक्ति सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी श्री निलेश कुमार जिरेती की उपस्थित में पॉलीटेक्निक कॉलेज झिंझरी कटनी में नशा उन्मूलन एवं ड्रग तस्करी वगैरह के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले नुकसान तथा उनसे बचने के उपाय के संबंध में जानकारी दी गई।
कॉलेज के छात्रों द्वारा नशे के दुष्प्रभावां के संबंध में तैयार किया गया नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं को बच्चों की मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं संरक्षण से भी अवगत कराया गया। कॉलेज प्रशासन के सहयोग से शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकगण, अंजू रेखा तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।