रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिले की माखननगर तहसील के अंतर्गत ग्राम आंखमऊ बागरा रोड पर बिल्डर प्रमोद वर्मा द्वारा गुरुकृपा विहार नाम से कॉलोनी विकसित की गई है। कॉलोनी के रहवासियों ने कॉलोनी में पानी की निकासी सहित स्ट्रीट लाइट सहित मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में बिल्डर के खिलाफ शिकायत करते हुए कॉलोनी का पूर्ण रूप से विकास कर उसे ग्राम पंचायत को हस्तांतरित किए जाने की मांग की है।
कलेक्टर की जनसुनवाई में सुनील कुमार अहिरवार, संदीप मिश्रा ,अशोक शर्मा, मोहनलाल, ओमप्रकाश, घनश्याम, राहुल यादव, सुनील यादव, ममता अहिरवार आदि के हस्ताक्षर युक्त आवेदन कलेक्टर को जनसुनवाई में देकर ग्रुपकृपा विहार कॉलोनी बाबई में कॉलोनी का पानी निकासी, समुचित स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था किए जाने को लेकर आवेदन दिया है। आवेदन में अवगत कराया गया है कि कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी के प्लॉट विक्रय हेतु काफी प्रचार प्रचार किया गया और यह कहा गया कि उक्त कॉलोनी जिले की सर्व सुविधा व श्रेष्ठ कॉलोनी में से एक कॉलोनी होगी। इसी क्रम में कॉलोनाइजर ने प्रार्थीगणों से संपर्क किया और विकसित की जा रही कॉलोनी की अनेक खूबियां बताई और कहा कि यह कालोनी डायवर्सन ऑर्डर और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के सभी मापदंडों को पूरा करेगी। उक्त कॉलोनी में 40 फीट चौड़ी रोड, पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था, समुचित विद्युत व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, बच्चों के खेलने के लिए पार्क मैदान होगा। प्रत्येक प्लॉट हेतु पीने के पानी की पहुंच व्यवस्था होगी। उनके विश्वास पर सभी ने कॉलोनी में प्लॉट लिए। बाद में कॉलोनी की समस्याएं सामने नजर आने लगी l बिल्डर प्रमोद वर्मा द्वारा कॉलोनी में समुचित विकास नहीं किया गया, बारिश में मकान में पानी भर जाता है,रोडो में भी पानी भर जाता है। जिससे कॉलोनी में रहना दुश्वार हो गया है। पानी भर जाने से कॉलोनी में बदबू,गंदगी फैलती है। मच्छर फैलते हैं जहरीले जीव जंतु हो जाते हैं,जिससे काफी समस्या उत्पन्न होती है। कॉलोनी में कोई गार्डन भी नहीं बनाया गया है। बिल्डर द्वारा आश्वासन दिया जाता रहा कि रहवासियों की समस्याओं का समाधान कर देगा परंतु उसके द्वारा कोई भी कार्य अभी तक नहीं कराया गया है । रहवासियों ने आरोप लगाया कि बाबई तहसीलदार को भी लिखित आवेदन दिया गया परंतु उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। और ना ही समस्या का समाधान किया गया। बारिश में घरों के सामने पानी का भराव हो जाता है। जिसकी निकासी नहीं होने से रहवासियों को गंभीर समस्या उत्पन्न होती है। कॉलोनी के रहवासियों ने कलेक्टर की जनसुनवाई में उपस्थित होकर बिल्डर प्रमोद वर्मा के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही सहित गुरुकृपा विहार कॉलोनी में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था सहित कॉलोनी के पूर्ण विकास की मांग की है। साथ ही उसे विकसित कर ग्राम पंचायत को हस्तांतरित करने की मांग रखी है। कलेक्टर की जनसुनवाई में उक्त शिकायत के निराकरण के लिए एसडीएम आशीष कुमार पांडे को शिकायत का निराकरण के लिए निर्देशित किया गया है।