कटनी (21 अप्रैल )- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से ग्रीष्मकालीन व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में प्रदेश स्तरीय समीक्षा के दौरान कटनी नगर में सुगम पेयजल आपूर्ति हेतु की गई व्यवस्थाओं और बेहतर कार्ययोजना की जमकर सराहना की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को कलेक्टर श्री प्रसाद ने कटनी शहर में गर्मियों में हर वर्ष होने वाले पेयजल संकट से सीख लेकर इस साल इसके निराकरण हेतु दिसम्बर – जनवरी माह से ही किये गये तमाम प्रयासों की जानकारी दी। श्री प्रसाद ने इस कार्य मे विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल सहित महापौर प्रीति संजीव सूरी की दृढ़ इच्छा शक्ति और शहरवासियों को पेयजल संकट से निजात दिलाने किये गये सभी प्रयासों के बारे में मुख्यमंत्री श्री चौहान को विस्तार से बताया। मुख्यमंत्री ने इस जनहितैषी अभिनव कार्य के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद की भी प्रशंसा की। इस दौरान कलेक्ट्रेट स्थित एन.आई.सी कक्ष में कलेक्टर अवि प्रसाद, जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे की उपस्थिति रही।
विदित हो कि ग्रीष्म काल मे प्रतिवर्ष कटनी नदी का जलस्तर कम होने के कारण नगर में जलापूर्ति की समस्या का सामना करना पड़ता है। कटनी नगर को जलापूर्ति की समस्या से निजात दिलाने दिसंबर -जनवरी माह से ही गंभीर कोशिशें शुरू कर दी गई थी। कलेक्टर श्री प्रसाद की अगुवाई मे पेयजल संकट के निराकरण के लिए नगर निगम, नर्मदा विकास प्राधिकरण एवं बरगी व्यपवर्तन परियोजना के अधिकारियों के साथ भी कई बैठकें आयोजित की जाकर स्लीमनाबाद टनल की डाउनस्ट्रीम आर.डी. 116 से खुदाई के दौरान निकलने वाले पानी को दायी तट नहर की आर.डी 135.30 कि.मी. ग्राम घिनौची से कटनी नदी में पानी छोडे जाने का निर्णय लिया गया था। साथ ही
टनल खुदाई के दौरान निकलने वाले पानी को कटनी नदी तक 19 किलोमीटर तक भेजने हेतु कैनाल में जमी हुई मिट्टी हटाने 10000 एम.एम. व्यास के पाईप कलवर्ट, पी.बी.सी पाइप, पी.बी.सी फिटिंग, जैसे कार्य प्रमुख हैं ।
*213.48 लाख के टेंडर जारी*
उल्लेखनीय है कि ग्रीष्म ऋतु में नगर मे उत्पन्न होनें वाली जलापूर्ति की समस्या के निराकरण तथा नगर में सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति वैकल्पिक जलस्रोतों के माध्यम से की जा सके इस बात को दृष्टिगत रखते हुए कम समय एवं लागत में अच्छा प्रोजेक्ट तैयार करने हेतु माधवनगर में 2 एम.एल.डी क्षमता का फिल्टर प्लांट स्थापित कर इमलिया खदान से माधवनगर नगर उपकार्यालय तक 4 किलोमीटर की पाईपलाईन का विस्तार किया जाकर खदान का पानी फिल्टर उपरांत संपूर्ण माधवनगर क्षेत्र को प्रदाय करनें की योजना बनाई गई। इस योजना के तहत आवश्यकता पड़ने पर नगर की जलापूर्ति हेतु इस प्रोजेक्ट के माध्यम से पाईपलाईन से जोडकर खदान का रॉ वाटर अमकुही स्थित फिल्टर प्लांट में भेजने तथा फिल्टर उपरांत नगर में पेयजल आपूर्ति करने एवं वर्षा ऋतु के दौरान कटनी नदी से बहनें वाले अतिरिक्त वर्षाजल को पुनः पाईपलाईन के माध्यम से खदानों में सहेजनें के संबंध मे डी.पी.आर तैयार कर 213.48 लाख रूपये के टेंण्डर जारी किये जा चुके है जो 4 मई को खोले जायेगें।