संवाददाता-भूनेश्वर केवट
मण्डला 20 अप्रैल 2023
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मान. श्रीमान् एस0के0 जोशी के निर्देशन में एवं श्री डी0आर0 कुमरे जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत घुटास एवं सेंटर फॉर एडवांश रिसर्च डेवलपमेंट सेंटर घुघरी में नशा मुक्ति सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर श्रीमती दीपिका एस ठाकुर जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री धीरेन्द्र कुम्हारे सरपंच ग्राम पंचायत घुटास, श्री कृष्णा झारिया सेंटर मेनेजर सेंटर फॉर एडवांश रिसर्च डेवलपमेंटर सेंटर घुघरी एवं सामाजिक कार्यकर्ता/पैरालीगल वालेंटियर्स श्रीमती स्वाति चौरसिया, चाईल्ड लाईन सदस्य श्रीमती सुषमा हरदहा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
श्रीमती दीपिका एस ठाकुर जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा बताया गया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं योजना के अंतर्गत व नशा मुक्ति सप्ताह के उपलक्ष्य में जानकारी देते हुए बताया कि नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है जिससे इंसान अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है नशे के लिए समाज में शराब, गाजा, अफीम, जर्दा, गुटखा, तम्बाखू और धूम्रपान सहित अनेक मादक दवाओं और पदार्थों का उपयोग किया जा रहा है। इन जहरीले और नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचाने के साथ ही इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है। आज की युवा पीढ़ी भी सिगरेट, बीड़ी व शराब का सेवन करना एक फैशन के रूप में अपने जीवन में लिप्त करते जा रही है जिससे देश का भविष्य भी अंधकारमय हो सकता है। अतः हम सभी को समस्त प्रकार के नशे की वस्तुओं का परित्याग कर स्वस्थ्य जीवन जीने की शपथ लेना चाहिए जिससे देश और सामाज नशा मुक्त वातावरण में नई उचाईयों को छू सके साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता योजना के अर्न्तगत अनुसूूचित जाति/जनजाति, महिलाओं, बालक, जेलबंदी एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को बिना किसी आय बन्धन के तथा सामान्य जाति के व्यक्ति जिसकी आय 2 लाख रूपये प्रतिवर्ष है, को विधिक सहायता प्रदान की जाती है, पीड़ित प्रतिकर योजना के संबंध में एसिड अटैक, सामूहिक बलात्कार, हत्या, अवयस्क बच्चों के साथ लैंगिक अपराध, शरीर के महत्वपूर्ण भाग पर गंभीर चोट या शल्य क्रिया भ्रूण हानि या क्षति के संबंध में पीड़ित व्यक्ति व उसके परिवार जन को प्रतिकर राशि प्रदान किये जाने के संबंध में जानकारी दी। साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही 13 मई 2023 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी गई तथा शासकीय मॉडल हा0से0 स्कूल घुघरी में स्थापित विधिक साक्षरता क्लब का निरीक्षण भी किया गया। श्रीमती सुषमा हरदहा सदस्य चाईल्ड लाईन मण्डला ने चाईल्ड लाईन हेल्पलाईन के संबंध में बच्चों के प्रति हो रहे अपराधों चाईल्ड ट्रेफकिंग, बाल विवाह, बाल मजदूरी जैसे अपराधों से सुरक्षा के संबंध में तथा चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।