रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन मे एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एवं टीआई रामसनेही चौहान के नेतृत्व में थाना इटारसी पुलिस द्धारा शेफ अली पिता मासूम अली उम्र 26 वर्ष निवासी ईरानी डेरा पट्टी बाजार इटारसी एंव विक्रम उर्फ निक्की पिता संतोष भल्लावी उम्र 27 वर्ष निवासी पट्टी बाजार सब्जी मंडी इटारसी को अबैध मादक पदार्थ 4 किलो गाँजा (कुल कीमती 60 हजार रुपया 2 मोबाईल) के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण –
दिनांक 20/04/2023 को तडके मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यकति जिनका नाम सेफ अली ईरानी व विक्रम भलावी है दोनो दिनांक 19/04/2023 को सुबह करीब 03.00 बजे के आसपास ट्रेन से काटोल नागपुर की तरफ गाजा लेने के लिये गये है जो की नागपुर की तरफ से आने वाली ट्रेन से आउटर पर उतर कर इरानी डेरा में गाजे के खेप लगाने वाले है सूचना सही प्रतीत होते तुरंत टीम गठित कर मौके पर रवाना होकर कुछ देर इन्तजार किया जो कुछ समय पश्चात दो लडके जिनमे से एक के कन्धे पर काले रंग का बैग टंगा था तथा दूसरा साथ मे पैदल पैदलयार्ड रोड नागपुर लाईन आउटर की तरफ से आ रहे थे जिन्हें पहले से छुप कर बैठी पुलिस के द्वारा घेरा बंदी करते हुये पकडा गया तथा उक्त आरोपीगणो सेनाम पता पूछने पर शेफ अली पिता मासूम अली उम्र 26 वर्ष निवासी ईरानी डेरा पट्टी बाजार इटारसी एंव विक्रम उर्फ निक्की पिता संतोष भल्लावी उम्र 27 वर्ष निवासी पट्टी बाजार सब्जी मंडी इटारसी का होना बताया जिनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 4 किलो गाँजा (कुल कीमती 60,000/- रुपये, 02 नग मोबाईल ) जप्त किये गये एवं मौके की कार्यवाही कर आरोपीगणो के विरुध्द एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
जप्त मशरुका –
अवैध मादक पदार्थ 4 किलो गाँजा (कीमती 60 हजार रुपया 2 मोबाईल ) वारदात का तरीका ;- आरोपियों द्वारा अबैध मादक पदार्थ 4 किलो गाँजा (कुल कीमती 60 हजार रुपया 2 मोबाईल) का थाना इटारसी क्षेत्र मे लाकर बेचने की फिराक मे थे | उल्लेखनीय भूमिका – निरीक्षक रामस्नेह चौहान, उपनिरीक्षक विवेक यादव, आर.759 संगीत, आर. 586 धर्मेन्द्र, 918 रामप्रकाश 771 हरीश, आरक्षक 471 पुष्पेंद्र की मुख्य भूमिका रही है।