कटनी – शासकीय महाविद्यालय बरही में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवको द्वारा प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा के मार्गदर्शन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह के निर्देशन एवं दलनायक विक्रम जायसवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन प्रक्रिया और ई के.वाई.सी. से संबंधित जानकारी गोद ग्राम एवं महाविद्यालय के आस पास के रहवासियों को दी जा रही है। इसके साथ ही नारा लेखन के माध्यम से भी लोगो को जानकारी देकर अधिक से अधिक पात्र महिलाओं को आवेदन कर इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नारा लेखन के माध्यम से लाडली बहना योजना से संबंधित जानकारी लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
ईकाई के स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र और गावों के सहज दृश्य स्थलों की दीवारों पर योजना से संबंधित जानकारी, ई.के.वाई.सी. कराने प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है दीवार लेखन की वजह से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए दस्तावेज आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक खाता, पास बुक आदि से संबंधित जानकारी लोगो को सहजता से मिल रही है। योजना के तहत प्रत्येक बहनों को 1000 रूपये प्रति माह दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आयु सीमा 23 वर्ष से 60 वर्ष तक निर्धारित है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना महिलाओं को लाड़ली बहना योजना में आवेदन की समस्त प्रक्रिया आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज अहर्ता आयु सीमा सहित सभी जानकारियां दीवार लेखन के माध्यम से महिलाओं और ग्रामीणों को देकर योजना का प्रचार किया जा रहा है। जिसमें रासेयो स्वयंसेवक विक्रम जयसवाल, नागेंद्र बर्मन, आशीष, शिवम, धर्मेंद्र, शुभम, सपना, लक्ष्मी, रश्मि, दीप्ति, शीतल, रागिनी, शैलकुमारी, पुष्पा, सुलेखा, संगीता, सानिया, आंचल, नैंसी, शिवलाल, रामभजन, रामकृपाल आदि स्वयंसेवक भी लाड़ली बहना योजना से संबंधित जानकारी देने का कार्य कर रहे हैं ।