रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शासकीय नर्मदा कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष के परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। उल्लेखनीय है कि नई शिक्षा नीति एन ई पी के वर्तमान सत्र प्रथम वर्ष के कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकाय के वार्षिक परीक्षा फार्म की तिथियां बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा घोषित कर दी गई हैं। प्राचार्य डॉ ओएन चौबे द्वारा शिक्षक अभिभावकों की संगोष्ठी लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया। डॉ चौबे ने जानकारी दी कि प्रथम वर्ष के नियमित और स्वाध्यायी विद्यार्थियों की परीक्षा फीस और फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे । महाविद्यालय स्तर पर इसकी तैयारियां हो चुकी है । तीनों संकाय में विद्यार्थियों की संख्या लगभग 2000 से ज्यादा है। अतः परीक्षा फार्म हेतु शिक्षक अभिभावक समितियों के साथ हेल्प डेस्क का भी गठन कर दिया गया है। प्रक्रिया में विद्यार्थी एम. पी. ऑनलाइन द्वारा आई. एस. एम. एस. पोर्टल में निर्धारित फीस भर कर दो प्रतियों में अपने आवश्यक दस्तावेज महाविद्यालय प्राध्यापक के समक्ष प्रस्तुत करेंगे । उन्होंने विद्यार्थियों से निर्धारित समय पर परीक्षा फार्म भरने की अपील है। परीक्षा प्रभारी डॉ कमल वाधवा के अनुसार किसी भी विद्यार्थी को तकनीकी या फार्म संबंधित कोई भी परेशानी आये तो अपने शिक्षकों से महाविद्यालय में तत्काल संपर्क करें। संगोष्ठी में डॉ सुधीर दिक्षित, डॉ बी एस आर्य, प्रीति आनंद उदयपुरे, डॉ दिनेश श्रीवास्तव, डॉ मीना कीर,जय श्री नंदनवार, डॉ आशीष तोमर, डॉ नीलू दुबे, हेमलता सनोडिया, डॉ अंजना यादव, नित्या पटेरिया, डॉ रोशनी थापक, डॉ मनीष परिहार,एस के झा, उमेश सेन सहित कंप्यूटर विभाग से श्री आशीष चौरे, कांचा दुबे ,आशीष चतुर्वेदी, रूपाली शर्मा ,रोहित रावत, राकेश खापरे ,रीनू वर्मा और समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।