रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा द्वारा कायाकल्प योजना अंतर्गत शहर के सभी वार्डों में सड़क निर्माण कार्य एवं आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाना है जिसमें शहर के 26 चिन्हित मार्गो पर कार्य होना है जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री कमल पटेल के कर कमलों से कायाकल्प योजना के अंतर्गत विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया । जिसमें सेठ बदामी लाल मार्ग ,लोखर तलाई रोड,सेठ फुसामाल, राधाबल्लभ मंदिर मार्ग आदि पर सड़क निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 11 राधाबल्लभ मंदिर मार्ग सिवनी मालवा में संपन्न हुआ। नपा अध्यक्ष रितेश जैन के विशेष मांग पर सिवनी मालवा में 2 करोड रुपए की लागत से सब्जी मंडी, 3 करोड रुपए की लागत से गीता टाकीज से शिवपुर रोड तक सड़क एवं पुल निर्माण कार्य,7 करोड़ की लागत से गोंदागांव गंगेशेरी त्रिवेणी संगम ग्राम पापन पर पुल निर्माण कार्य,3 करोड़ रुपए की लागत से रिची धौलपुर गंजाल नदी पर पुल निर्माण कार्य एवं 25 करोड़ की लागत से सिवनी मालवा क्षेत्र की छोटी बड़ी सड़कों के निर्माण कार्य आदि विकास कार्यों के लिए नपा अध्यक्ष रितेश जैन द्वारा मांग की गई जिसमें कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा उक्त सभी मांगों को जल्द से जल्द स्वीकृत कराने की घोषणा की गई। एवं शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजकर बुलाकर शीघ्र से शीघ्र स्वीकृत किया जाएगा। जिसमें विधायक प्रेम शंकर वर्मा के मुख्य आतिथ्य, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता एवं नपा अध्यक्ष रितेश जैन के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ. मंच संचालन ईश्वरदास जमीदार एवं आभार शैलेंद्र गौर द्वारा किया गया । कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल,विधायक प्रेम शंकर वर्मा,नपा अध्यक्ष रितेश कुमार जैन,पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह मंडलोई, उपाध्यक्ष स्वाति शैलेंद्र गौर, पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी शैलेंद्र गौर, प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य संतोष पारीक,दिशा समिति सदस्य एवं महामंत्री रघुवीर सिंह राजपूत,मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश मिश्रा,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मृगेंद्र सिंह मंडलोई,सांसद प्रतिनिधि अरविंद सोहरोत, डॉ विशाल बघेल,पार्षद अखिलेश खेमचंद चौकसे,सरिता प्रदीप अग्रवाल,रचना अयूब लहरी,प्रशांत यादव,गीताबाई तुलसीराम कुशवाह,ईश्वरदास जमीदार ,दुर्गेश उइके,किरण शिव राठौर,मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा,वीरेंद्र मिश्रा,शंभू सिंह भाटी, राजेंद्र साध,अन्य जनप्रतिनिधि समाजसेवी पत्रकार के साथ-साथ नपा के अधिकारी कर्मचारी एवं समस्त वार्डवासी और वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे ।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर के नागरिकों को आश्वस्त किया कि हमारे द्वारा शहर के नागरिकों की आवश्यकता अनुसार एवं नपा अध्यक्ष की विकास कार्यों की रणनीति अनुसार जो भी सहयोग होगा हमारे द्वारा किया जाएगा साथ ही दो करोड़ रुपए की राशि सिवनी मालवा में सब्जी मंडी बनाने के लिए भी प्रदाय की जाएगी एवं न. पा. अध्यक्ष की अन्य प्रकार की मांगों को भी स्वीकृत करने का प्रयास किया जाएगा । गर्ल्स कॉलेज का भूमि पूजन भी शीघ्र होगा , सिवनी मालवा में गौशाला
स्थापना होगी। नपा अध्यक्ष रितेश जैन ने बताया कि हमारे द्वारा शहर की मूलभूत आवश्यकताओं को देखते हुए शासन स्तर पर अनेकों प्रस्ताव भेजे गए हैं जिसमें स्वीकृति मिलने पर जल्द ही कार्य शुरू किए जाएंगे । जिसमें कायाकल्प योजना अंतर्गत सड़क निर्माण एवं आवश्यक मरम्मत कार्यों का शुभारंभ किया गया है । जिसमें सभी वार्डों में चिन्हित 26 मार्गों पर कार्य शुरू किया जाएगा।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कायाकल्प योजना अंतर्गत जो राशि शासन स्तर से प्राप्त हुई है उसमें सड़क निर्माण एवं अन्य मरम्मत कार्य को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य शुरू किया गया है।