रिपोर्टर सीमा कैथवास
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan के स्वेच्छानुदान से जिले के 30 लोगो को उपचार के लिए 10 लाख 45 हजार रूपए की राशि जारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम की श्रीमती मालती कुशवाह को 75 हजार रूपए, शिवपुर के सुरेन्द्र वर्मा को 70 हजार रूपए, सोहागपुर के दीपक सिंह, सिवनीमालवा के दशरथ बरखने को 65-65 हजार रूपए, नर्मदापुरम के रविशंकर तिवारी, पारखी की श्रीमती धनबाई अहिरवार को 60-60 हजार रूपए, जुझारपुर की श्रीमती लक्ष्मी बाई, माचा के मा.रोहित गिर, बुधनी के उत्तम शर्मा एवं नर्मदापुरम के अश्विन कुमार माकवे को 50-50 हजार रूपए, पगढाल के राहुल मस्कुले, माखननगर के रोहित कुचबंदिया को 40-40 हजार रूपए, बनखेड़ी के टीकाराम गढवाल, महुआखेड़ा के सुंदरलाल अहिरवार को 35-35 हजार रूपए, सर्राकेसली के छोटेसिंह राजपूत, सिवनीमालवा के अजय कुमार कुशवाह,अमन रघुवंशी, भैरोपुर की श्रीमती जमना मेहरा को 30-30 हजार रूपए, हथवास के अखिलेश रघुवंशी, सिरवाड़ के मोहनलाल चौहान, रजौन के मा.वंश सिरके एवं पिपरिया के दिलीप रघुवानी को 20-20 हजार रूपए, माखननगर के मोहसिन खान, उमेश कीर, रामपुर की बेबी भावना यादव, नर्मदापुरम के नर्मदा प्रसाद पटेल को 15-15 हजार रूपए, डोलरिया की श्रीमती आरती गौर, ग्राम चांदौन की श्रीमती माया चौरे, मलोथर की श्रीमती रक्षा साध एवं सोहागपुर की श्रीमती नर्मदी बाई को 10-10 हजार रूपए की उपचार के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।