मध्यप्रदेश के कटनी जिले में रिहायशी इलाके पर शराब दुकान खुलने का विरोध किया गया। नाराज लोगों ने शराब दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी लगते ही मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल समेत कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंच गए और विरोध कर रहे लोगों का समर्थन किया। हंगामे के दौरान आबकारी अधिकारी डी बघेल ने शराब दुकान बंद कराते हुए कहीं और शिफ्ट करने की बात कही।
बता दें कि कटनी के रिहायशी इलाके लखेरा में शराब दुकान खुलने से लोगों में आक्रोश था। बुधवार को इसका विरोध किया गया। विरोध के दौरान स्थानीय महिला-पुरुष से लेकर बच्चे भी शामिल दिखे। सभी लोग कड़ी धूप में एकत्र होकर शराब दुकान का विरोध करते नजर आए। लोगों की मानें तो इस क्षेत्र में शराब दुकान खुलने से जनता को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ेगा। वहीं महिलाओ ने बताया कि दुकान आते ही असामाजिक तत्व का जमावड़ा शुरू हो गया। आने वाले समय में इलाके का माहौल बिगड़ने की आशंका भी जताई गई।
इधर हंगामा कर रहे लोगों के समर्थन के लिए कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने जनता से बातचीत की और उनकी बातो को मानते हुए जिला आबकारी अधिकारी से चर्चा की। साथ ही कहा कि यहां से दुकान हटाई जाए और कहीं और शिफ्ट की जाए। जिला आबकारी अधिकारी डी बघेल ने बताया कि जनता के विरोध के चलते लखेरा की दुकान का सामान निकालकर बंद किया जा रहा है और इस दुकान को कही और शिफ्ट कराया जाएगा।