कटनी ( 19 अप्रैल )- राज्य शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा उनके आर्थिक स्वावलम्बन के उदेश्य से महत्वाकांछी योजना लाडली बहना योजना लागू की गई हैं। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देशन में उक्त योजना से प्रत्येक पात्र महिला हितग्राहियों को लाभान्वित किये जानें हेतु जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों मे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजित शिविरो में गठित टीम द्वारा 18 अप्रेल को योजनाओ की जानकारी से जिले के ग्रामवासियो को अवगत कराने व ‘’लाडली बहना’’ योजना पोर्टल में ऑनलाईन प्रविष्टि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियो एवं कर्मचारियो को उनके उत्कृष्ट एवं सरायनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिन कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया उनमें नगर निगम कटनी के वार्ड क्रमांक-03 से दीपक मलिक, क्षेत्रीय स्वच्छता प्रभारी, सचिन मिश्रा, वसूलीकर्ता, दीपक पटेल, सहायक ग्रेड-3, नीलेश परौहा, आउटसोर्स श्रीमती चेतना सेन, श्रीमती बिमला कुशवाहा, श्रीमती राजश्री सेन, श्रीमती सुनीता अहिरवार, ऑगनवाडी कार्यकर्ता जनपद पंचायत विजयराधवगढ-के ग्राम पंचायत इटौरा से राजेश त्रिपाठी,सचिव, ज्ञानेंद्र शर्मा ग्राम रोजगार सहायक, श्रीमती मिथलेश मिश्रा, आंगनबाडी कार्यकर्ता – उक्त सभी को कलेक्टर कटनी द्वारा 03 का नाम शामिल है।