कटनी ( 19 अप्रैल )- जिला चिकित्सालय से संबंधित मामलों में पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ समाचारों के कव्हरेज और चिकित्सालय प्रबंधन एवं मीडिया के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से बुधवार को कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता मे समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन और जिला जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।
समन्वय बैठक मे पत्रकार और मीडिया प्रतिनिधियों सहित चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा व्यवस्था को बेहतर बनाने कई सार्थक सुझाव दिए गए। प्राप्त सुझावों पर सर्वानुमति से कर्इ्र अहम व्यवस्थाओं के संबंध मे व्यावहारिक निर्णय लिये गये।
मीडिया सेल का होगा गठन
समन्वय बैठक में हुई चर्चा और प्राप्त सुझावों के आधार पर जिला चिकित्सालय कटनी में मीडिया सेल के गठन पर सहमति बनी । इस समिति में सिविल सर्जन, आर एम.ओ, मेडिकल व टी.बी विशेषज्ञ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ सदस्य रहेंगे। सभी सदस्य अपने स्तर से परिस्थितियों के अनुरूप मीडिया संस्थानों को जानकारियां देंगें। मीडिया सेल हेतु वर्तमान में डॉ यशवंत वर्मा, डॉ एस.पी.सोनी, डॉ सुनीता वर्मा व डॉ मनीष मिश्रा को नामांकित किया गया है। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सी.एम.एच.ओ श्री प्रदीप मुडिया को भी जल्दी ही जिला मुख्यालय के बाहर के अस्पतालों से संबंधित जानकारियां बताने मीडिया सेल गठित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान किसी भी महत्वपूर्ण उपलब्धि का प्रचार-प्रसार, जनकलयाणकारी गतिविधियों के प्रचार -प्रसार के संबंध में मीडिया रिलीज जारी करने पर सहमति बनी।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन नें हास्पिटल चौकी में अस्पताल प्रबंधन द्वारा की जाने वाली शिकायतों को प्राप्त कर शिकायतों को थाना कोतवाली भिजवानें व चौकी में कैमरे आदि की व्यवस्था करानें की बात कही। सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा ने जल्द ही सी.सी.टी.व्ही लगानें आश्वस्त किया। किसी कानून व्यवस्था की दशा में अस्पताल चौकी कटनी को लिखित रूप में सूचित करने, सिविल सर्जन व आर.एम.ओ.को दूरभाष पर सूचित करने तथा व्हाट्सएप ग्रुप में यथासंभव शीध्र जानकारी डालने पर सहमति प्रदान की गई।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय हेतु एक व्हाट्स एप्प ग्रुप बनाया जायेगा। जिसमे सिविल सर्जन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त विषय विशेषज्ञ व चिकित्सक, समस्त वार्ड व ईकाई प्रभारी तथा शिकायत सेल प्रभारी शामिल होगे। जिला एवं पुलिस प्रशासन के चिन्हित अधिकारी भी इसमें शामिल किये जायेंगे। ग्रुप मे समस्त महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी डाली जायेगी ताकि मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा चाहे जाने पर बेहतर वस्तुस्थिति की जानकारी दी जा सके।
सुझाव बैठक के दौरान निजता हनन पर विशेष ध्यान देने और करने का सुझाव दिया। आक्षेप की दशा तथ्यों की पुष्टि उपरांत ही समाचार प्रकाशित करने पर सुझाव मिला। समाचार प्रकाशन व प्रसारण के समय अस्पताल प्रबंधन का भी पक्ष समावेशित करने की सहमति बनी