कटनी ( 19 अप्रैल )- माॅ की असमय मृत्यु और पिता द्वारा त्याग देने के बाद नौ वर्षीय सोनम बर्मन और उसकी नानी तुलसा बाई की आॅखों मे कल तक जहां दुःख के आंसू थे, वहीं कलेक्टर अवि प्रसाद की संवेदनशील पहल की वजह से आज उन्ही आंखों मंे खुशी के आंसू और बेटी सोनम के भविष्य संवरने का भरोसा था।
वृत्तांत बहुत ही भावुक करने वाला है, जहां बहोरीबंद तहसील के शासकीय प्राथमिक शाला पहरूआ की कक्षा 4 की छात्रा सोनम से काल के क्रूर हांथों ने उससे कम उम्र मे ही माॅ का साया छीन लिया और जिम्मेदारी से भागे पिता ने नन्ही बेटी सोनम का परित्याग कर दिया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा बेटियों को सशक्त और समृद्ध बनाने की मंशा के अनुरूप कलेक्टर श्री प्रसाद ने बेटी सोनम के मामले की जानकारी मिलते ही त्वरित पहल की। बुधवार को कलेक्टर श्री प्रसाद ने सोनम और उसकी नानी तुलसा बाई को कलेक्ट्रेट में बुलाकर महिला एवं बाल विकास विभाग की स्पांसरशिप योजना से प्रतिमाह दो हजार रूपये की स्वीकृति का जब पत्र दिया तो नानी ….. बेहद भावुक हो उठी …… वह निःशब्द थीं,……… आंखों मे कृतज्ञता के आंसू थे …… ये खुशी के क्षण थे। श्री प्रसाद ने नानी की डबडबाई आंखों के आंसू पोंछे और कहा चिंता न करें- मैं …… हूॅ ना …….। यह दृश्य तो और भी भावुक करने वाला था जब कलेक्टर श्री प्रसाद ने बेटी सोनम को …….. दुलारा…… लाड़-प्यार किया……. और कहा- बिटिया खूब पढ़ो…….. सोनम ने भी स्वीकार में सिर हिलाया। श्री प्रसाद ने सोनम को चाकलेट, पेन और शिक्षाप्रद एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपहार में दिया।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने सोनम बर्मन की स्थिति की जानकारी देने वाले मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र नीलेश तिवारी की सराहना की है। श्री प्रसाद ने सोनम की नानी और संरक्षिका तुलसाबाई को इस माह का दो हजार रूपये की राशि का चेक और स्वीकृति आदेश प्रदान किया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, सी.एम.रिसर्च एसोसियेट सुदीप सहाने मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर सोनम और उसकी नानी को पहरूआ ग्राम स्थित उनके घर विशेष वाहन से भेजा गया।