आज वैश्विक स्तर पर प्रदेश के युवा अपनी कौशल के माध्यम से प्रसिद्धि पा रहे – इंजी. अभय प्रताप सिंह यादव।* भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिले के पूरे मंडलों के स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर युवा चौपाल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भाजपा युवा मोर्चा द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में युवा चौपाल लगाकर युवाओं से संवाद कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार की तमाम योजनाओं से युवाओं को अवगत कराया जा रहा है। जिसमें आज पलेरा मंडल के ग्राम पंचायत लारोन में युवा चौपाल का आयोजन किया गया, वहीं थरबराना मंडल में ग्राम कपासी व जवाहरपुरा में युवा चौपाल आयोजित की गई।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष इंजीनियर अभय प्रताप सिंह यादव शामिल हुए। इंजीनियर अभय प्रताप सिंह यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार युवा नीति के माध्यम से पूरे प्रदेश में युवा कौशल योजनाओं जैसी युवाओं के लिए जनहित में योजनाएं लेकर आई है जिससे युवा वर्ग अपनी योग्यता अनुसार योजना का लाभ प्राप्त कर पा रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में युवाओं के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनके कौशल को मंच प्रदान करने का काम कर रही है जिससे मध्य प्रदेश के युवक को आज वैश्विक प्रसिद्धि अपने कौशल के द्वारा प्राप्त हो रही है। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना से अब बेरोजगार युवक को अपना रोजगार उपलब्ध हो सकेगा और मासिक कमाई का जरिया बन सकेगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश अव्हान पर युवा चौपाल के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है और उनसे जनसंवाद कर उनके सुझाव लिए जा रहे हैं। युवा चौपाल कार्यक्रम में किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री लल्ला चौबे जी, भाजयुमो पलेरा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता, भाजयुमो जिला शिक्षा सोशल मीडिया प्रभारी शिवम विश्वकर्मा, भाजयुमो मंडल महामंत्री पलेरा अमित, महेंद्र विश्वकर्मा, भाजयुमो मंडल महामंत्री थरबराना अरविंद राजपूत सहित बड़ी संख्या में नवमतदाता युवा मौजूद रहे।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट