कटनी मध्यप्रदेश शासन के द्वारा महिलाओं के उत्थान एवं समाज में उनकी निर्णायक भूमिका स्थापित करने के उद्देश्य प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 का नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाली हर पात्र बहना को लाभ मिले इसके लिए नगर निगम द्वारा हर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नगरीय सीमा के अंतर्गत संचालित हो रहे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शिविरों के माध्यम से हर पात्र महिला हितग्राही को नगर निगम का अमला योजना का लाभ दिलाने के लिए घर-घर में दस्तक देकर योजना का क्रियान्वयन कर रहा है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी का कहना है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा महिलाओं के स्वाभिमान एवं उनके सम्मान को लेकर प्रारंभ की गई लाडली बहना योजना का लाभ नगर की हर पात्र बहना को मिले कोई भी पात्र हितग्राही बहना छूटने ना पाए इसके लिए नगर निगम द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा योजना की जानकारी शहर के हर गली मोहल्ले व वार्ड में पहुंचे इसके लिए नगर निगम ने प्रचार रथ के माध्यम से जन जागरूकता लाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। नगर पालिक निगम आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का निगम सीमा के अंतर्गत धरातल पर कुशल संचालन हो एवं महिला हितग्राहियों को किसी प्रकार की तकनीकी व अन्य समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिए उपायुक्त वित्त पीके अहिरवार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने के लिए संबंधित कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर नगर में घर-घर दस्तक देकर अधिक से अधिक पात्र महिला हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने का कार्य करते हुए योजना को सफल बनाने में प्रत्येक वार्ड के पार्षदों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।