रिपोर्टर सीमा कैथवास
माखन नगर। पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन
मे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोहागपुर चौधरी मदन मोहन समर के नेतृत्व में एवं माखन नगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे के नेतृत्व मे माखन नगर पुलिस द्वारा आरोपी गोविंद मेहरा पिता गया प्रसाद मेहरा उम्र 27 साल निवासी बागरा रोड माखन नगर एवं आरोपिया शबनम बी पति रमजान खान उम्र 27 साल निवासी ईदगाह मोहल्ला नर्मदापुरम को अवैध मादक पदार्थ 08 किलो 948 ग्राम गांजा (कुल कीमती 01 लाख 34 हजार रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
घटना का विवरण –
थाना माखन नगर पुलिस को विश्वनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बागरा रोड माखन नगर का रहने वाला गोविंद मेहरा अपनी महिला साथी जो राजपूत ढाबा के आगे मेन रोड गुराड़िया कला अपने साथ रखे थैले में अवैध मादक पदार्थ गाँजा बेचने के लिए माखन नगर तरफ आने के लिए बस का इंतजार कर रहे है। शीघ्र धरपकड़ की जाये तो सफलता मिल सकती है। सूचना पर माखन नगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचे जहां हुलिये के अनुसार दो व्यक्ति हाथ में एक एक प्लास्टिक के थैला लिए हुये खड़े थे, जो पुलिस को देखकर घबरा कर भागने लगे, जिन्हें तुरंत ही घेरा बंदी कर पकड़ा। जिनका नाम पूछने पर अपना अपना नाम गोविंद मेहरा पिता गया प्रसाद मेहरा उम्र 27 साल निवासी बागरा रोड माखन नगर एवं साथी आरोपिया शबनम बी पति रमजान खान उम्र 27 साल निवासी ईदगाह मोहल्ला नर्मदापुरम का होना बताये। 01 लाख 34 हजार रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
जप्त मशरुका – अवैध मादक पदार्थ 08 किलो 948 ग्राम गांजा ( कुल कीमती 01 लाख 34 हजार रूपये )
वारदात का तरीका –
आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ 08 किलो 948 ग्राम गांजा (कुल कीमती 01 लाख 34 हजार रूपये) को माखन नगर में लाकर बेचने की फिराक में थे ।
- उल्लेखनीय भूमिका :- निरीक्षक प्रवीण कुमार कुमरे, उनि) अरविंद बेले, उनि0 हरछठ ठाकुर, प्र0आर0 607 प्रीतम बावरिया, प्र0आर0 348 दीपक जनौरिया, प्र0 आर0 503 मनोज, आर0 415 मनीष सोनी ,आर. 974 आयुष चौबे, आर0 332 कपिल जाट, आर0 61 महेंद्र सिंह धुर्वे, आर0 717 रवि कुशवाह, आर. 635 अखिलेश, आर0 10 सोनिया, महिला सैनिक 26 सुनीता की मुख्य भूमिका रही |