रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन पर रेत के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए राजस्व, खनिज और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से रेत माफियाओं में बवाल मचा हुआ है। अवगत हो कि जिले में कोई भी रेत खदान स्वीकृत नहीं होने से खदानों पर रेत माफिया हावी हो रहे हैं और निरंतर पुलिस प्रशासन तक शिकायतें पहुंच रही हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम भी गंभीरता के साथ कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में शनिवार रविवार रात्रि करीब 1 से 2 बजे के बीच मुखबिर की सूचना पर टॉप सीक्रेट मिशन के तहत एसडीओपी पराग सैनी के नेतृत्व में देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे की टीम ने देर रात प्राइवेट वाहनों से डोंगरवाडा
क्षेत्र में घेराबंदी कर रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए रेत से भरे एक डंपर को पकड़ा है। जिसके बाद से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने ड्राइवर सहित डंपर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।नर्मदा पुल के उस पार बुधनी क्षेत्र में रविवार रात्रि को रेत के खाली डंपर खड़े नजर आए और सन्नाटा पसरा दिखा।अवगत करा दें कि नर्मदा पुलघाट क्षेत्र पिछले काफी समय से निरंतर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन के लिए चर्चित है। पूर्व में यहां पर एसडीओपी एवं तहसीलदार पर हमला भी हो चुका है। नर्मदा पुलघाट क्षेत्र से निरंतर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन बुधनी पल्लेपार होता है। मीडिया द्वारा भी निरंतर नर्मदा पुल पर बिखरी हुई रेत से अवगत कराया जाता रहा है। जो दुघर्टना का भी कारण बन सकते है। शनिवार दोपहर में भी खुलेआम ट्रैक्टर ट्रॉलीओं से नर्मदा पुलघाट से रेत का उत्खनन होकर परिवहन हो रहा था। बताया जाता है कि यहां पर क्षेत्र के एक रसूखदार नेता के संरक्षण में अवैध उत्खनन निरंतर चल रहा है जिसके संबंध पल्ले पार से भी बताए जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो जिसका अवैध कारोबार कांग्रेस और भाजपा दोनों शासनकाल में ही चलता है। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि निरंतर यहां पर रेत के अवैध उत्खनन की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद देर रात पुलिस टीम द्वारा डोंगरवाडा से रेत का ट्रक पकड़ा गया है। देहात टीआई संजय चौकसे ने बताया कि रेत से भरा डंपर एमपी 04 एचई 2923 को परमश्री गार्डन के पास से पकड़ा गया है । ड्राइवर गंगाधर पिता रामअवतार कीर निवासी डोंगरवाड़ा ने डंपर मालिक का नाम नहीं बताया है पुलिस द्वारा ड्राइवर सहित डंपर मालिक के खिलाफ धारा 379 और संपत्ति नुकसान अधिनियम धारा (3) 1984 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसी प्रकार तवा नदी बांद्राभान, धानाबड क्षेत्र में अवैध उत्खनन की निरंतर मिल रही शिकायतों के उपरांत शुक्रवार दिनाक 13- 14 की रात्रि के दरमियान नवागत एसडीएम आशीष पांडे,जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम, देहात टीआई संजय चौकसे के नेतृत्व में संयुक्त अभियान के तहत रेत के अवैध खनन को लेकर चर्चित डोंगरवाडा नर्मदा पुलघाट पर पुलिस की छापामार कार्यवाही से हड़कंप,घेराबंदी कर रेत से भरा डंपर किया जप्त, ड्राइवर सहित मालिक पर दर्ज हुई एफआईआर,रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे लोडर डंपर राजस्व,खनिज व पुलिस की छापामार कारवाई में पकड़ाए,रेत माफियाओं में मचा हड़कंप,
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन पर रेत के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए राजस्व, खनिज और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से रेत माफियाओं में बवाल मचा हुआ है। अवगत हो कि जिले में कोई भी रेत खदान स्वीकृत नहीं होने से खदानों पर रेत माफिया हावी हो रहे हैं और निरंतर पुलिस प्रशासन तक शिकायतें पहुंच रही हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम भी गंभीरता के साथ कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में शनिवार रविवार रात्रि करीब 1 से 2 बजे के बीच मुखबिर की सूचना पर टॉप सीक्रेट मिशन के तहत एसडीओपी पराग सैनी के नेतृत्व में देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे की टीम ने देर रात प्राइवेट वाहनों से डोंगरवाडा क्षेत्र में घेराबंदी कर रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए रेत से भरे एक डंपर को पकड़ा है। जिसके बाद से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने ड्राइवर सहित डंपर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।नर्मदा पुल के उस पार बुधनी क्षेत्र में रविवार रात्रि को रेत के खाली डंपर खड़े नजर आए और सन्नाटा पसरा दिखा।अवगत करा दें कि नर्मदा पुलघाट क्षेत्र पिछले काफी समय से निरंतर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन के लिए चर्चित है। पूर्व में यहां पर एसडीओपी एवं तहसीलदार पर हमला भी हो चुका है। नर्मदा पुलघाट क्षेत्र से निरंतर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन बुधनी पल्लेपार होता है। मीडिया द्वारा भी निरंतर नर्मदा पुल पर बिखरी हुई रेत से अवगत कराया जाता रहा है। जो दुघर्टना का भी कारण बन सकते है। शनिवार दोपहर में भी खुलेआम ट्रैक्टर ट्रॉलीओं से नर्मदा पुलघाट से रेत का उत्खनन होकर परिवहन हो रहा था। बताया जाता है कि यहां पर क्षेत्र के एक रसूखदार नेता के संरक्षण में अवैध उत्खनन निरंतर चल रहा है जिसके संबंध पल्ले पार से भी बताए जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो जिसका अवैध कारोबार कांग्रेस और भाजपा दोनों शासनकाल में ही चलता है। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि निरंतर यहां पर रेत के अवैध उत्खनन की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद देर रात पुलिस टीम द्वारा डोंगरवाडा से रेत का ट्रक पकड़ा गया है। देहात टीआई संजय चौकसे ने बताया कि रेत से भरा डंपर एमपी 04 एचई 2923 को परमश्री गार्डन के पास से पकड़ा गया है । ड्राइवर गंगाधर पिता रामअवतार कीर निवासी डोंगरवाड़ा ने डंपर मालिक का नाम नहीं बताया है पुलिस द्वारा ड्राइवर सहित डंपर मालिक के खिलाफ धारा 379 और संपत्ति नुकसान अधिनियम धारा (3) 1984 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रेत के अवैध खनन को लेकर चर्चित डोंगरवाडा नर्मदा पुलघाट पर पुलिस की छापामार कार्यवाही से हड़कंप,घेराबंदी कर रेत से भरा डंपर किया जप्त, ड्राइवर सहित मालिक पर दर्ज हुई एफआईआर,रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे लोडर डंपर राजस्व,खनिज व पुलिस की छापामार कारवाई में पकड़ाए,रेत माफियाओं में मचा हड़कंप,
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन पर रेत के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए राजस्व, खनिज और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से रेत माफियाओं में बवाल मचा हुआ है। अवगत हो कि जिले में कोई भी रेत खदान स्वीकृत नहीं होने से खदानों पर रेत माफिया हावी हो रहे हैं और निरंतर पुलिस प्रशासन तक शिकायतें पहुंच रही हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम भी गंभीरता के साथ कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में शनिवार रविवार रात्रि करीब 1 से 2 बजे के बीच मुखबिर की सूचना पर टॉप सीक्रेट मिशन के तहत एसडीओपी पराग सैनी के नेतृत्व में देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे की टीम ने देर रात प्राइवेट वाहनों से डोंगरवाडा क्षेत्र में घेराबंदी कर रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए रेत से भरे एक डंपर को पकड़ा है। जिसके बाद से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने ड्राइवर सहित डंपर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।नर्मदा पुल के उस पार बुधनी क्षेत्र में रविवार रात्रि को रेत के खाली डंपर खड़े नजर आए और सन्नाटा पसरा दिखा।अवगत करा दें कि नर्मदा पुलघाट क्षेत्र पिछले काफी समय से निरंतर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन के लिए चर्चित है। पूर्व में यहां पर एसडीओपी एवं तहसीलदार पर हमला भी हो चुका है। नर्मदा पुलघाट क्षेत्र से निरंतर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन बुधनी पल्लेपार होता है। मीडिया द्वारा भी निरंतर नर्मदा पुल पर बिखरी हुई रेत से अवगत कराया जाता रहा है। जो दुघर्टना का भी कारण बन सकते है। शनिवार दोपहर में भी खुलेआम ट्रैक्टर ट्रॉलीओं से नर्मदा पुलघाट से रेत का उत्खनन होकर परिवहन हो रहा था। बताया जाता है कि यहां पर क्षेत्र के एक रसूखदार नेता के संरक्षण में अवैध उत्खनन निरंतर चल रहा है जिसके संबंध पल्ले पार से भी बताए जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो जिसका अवैध कारोबार कांग्रेस और भाजपा दोनों शासनकाल में ही चलता है। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि निरंतर यहां पर रेत के अवैध उत्खनन की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद देर रात पुलिस टीम द्वारा डोंगरवाडा से रेत का ट्रक पकड़ा गया है। देहात टीआई संजय चौकसे ने बताया कि रेत से भरा डंपर एमपी 04 एचई 2923 को परमश्री गार्डन के पास से पकड़ा गया है । ड्राइवर गंगाधर पिता रामअवतार कीर निवासी डोंगरवाड़ा ने डंपर मालिक का नाम नहीं बताया है पुलिस द्वारा ड्राइवर सहित डंपर मालिक के खिलाफ धारा 379 और संपत्ति नुकसान अधिनियम धारा (3) 1984 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसी प्रकार तवा नदी बांद्राभान, धानाबड क्षेत्र में अवैध उत्खनन की निरंतर मिल रही शिकायतों के उपरांत शुक्रवार दिनाक 13, 14 की रात्रि के दरमियान नवागत एसडीएम आशीष पांडे,जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम, देहात टीआई संजय चौकसे के नेतृत्व में संयुक्त अभियान के तहत तवा नदी से रेत का खनन करते लोडर को पकड़ा गया, जिसका मूल्य करीब 15 लाख रुपए बताया गया है। उक्त मामले में भी ड्राइवर प्रदीप पिता हरि कीर, लोडर मालिक अमित कीर निवासी रजौन के खिलाफ धारा 379 सहित सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम धारा (3) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। टीआई संजय चौकसे ने बताया कि मामले में जांच जारी है। लगातार माफियाओं पर कारवाई के चलते हड़कंप मच गया ।
तवा नदी से रेत का खनन करते लोडर को पकड़ा,करीब 15 लाख रुपए मूल्य का लोडर –
इसी प्रकार तवा नदी बांद्राभान, धानाबड क्षेत्र में अवैध उत्खनन की निरंतर मिल रही शिकायतों के उपरांत शुक्रवार दिनाक 13, 14 की रात्रि के दरमियान नवागत एसडीएम आशीष पांडे,जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम, देहात टीआई संजय चौकसे के नेतृत्व में संयुक्त अभियान के तहत तवा नदी से रेत का खनन करते लोडर को पकड़ा गया, जिसका मूल्य करीब 15 लाख रुपए बताया गया है। उक्त मामले में भी ड्राइवर प्रदीप पिता हरि कीर, लोडर मालिक अमित कीर निवासी रजौन के खिलाफ धारा 379 सहित सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम धारा (3) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। टीआई संजय चौकसे ने बताया कि मामले में जांच जारी है। लगातार माफियाओं पर कारवाई के चलते हड़कंप मच गया । उक्त मामले में भी ड्राइवर प्रदीप पिता हरि कीर, लोडर मालिक अमित कीर निवासी रजौन के खिलाफ धारा 379 सहित सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम धारा (3) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। टीआई संजय चौकसे ने बताया कि मामले में जांच जारी है। लगातार माफियाओं पर कारवाई के चलते हड़कंप मच गया ।