कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार जनपद पंचायत सांईखेड़ा की ग्राम पंचायत चामचौन के ग्राम गूजर झिरिया में आयोजित ग्राम चौपाल में शनिवार को शामिल हुए। कलेक्टर ने ग्रामवासियों से रूबरू चर्चा कर उनकी समस्यायें जानी और निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी ली।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब तक हुए पंजीयन की जानकारी ली। उन्हें अवगत कराया गया कि 780 पात्र महिलाओं के लक्ष्य में से 407 महिलाओं का पंजीयन हो चुका है। कलेक्टर ने एक सप्ताह के भीतर शेष लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अपात्र महिलाओं का पंजीयन नहीं किया जाये।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के आवास निर्माण होने और राशि मिलने के बावजूद आवास निर्माण का काम शुरू नहीं करने वाले हितग्राहियों की जानकारी ली। ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि वर्ष 2011 की सर्वे सूची वाले 337 आवास में से 311 पूर्ण हो चुके हैं और 16 आवास शेष हैं। आवास के नये लक्ष्य में से 14 शेष हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत एवं इंजीनियर सुनिश्चित करें कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए मांग के अनुरूप आवश्यक रेत प्रति ट्राली 1500 रुपये की दर से हितग्राही को उपलब्ध हो।
ग्रामवासियों ने स्कूल, आंगनबाड़ी समेत गांव में पानी की समस्या बताई। इस संबंध में जल जीवन मिशन से संबंधित अधिकारी ने बताया कि गांव में हर घर- नल से जल का काम शुरू किया जा रहा है। कलेक्टर ने इस कार्य को आगामी जून माह तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही स्कूल एवं आंगनबाड़ी में भी पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।
ग्रामवासियों की मांग पर कलेक्टर ने अनुसूचित जाति वार्ड में डीपी लगवाने के निर्देश विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामवासी बिजली बिल का समय पर भुगतान करें, अन्यथा कनेक्शन काटा जायेगा। इसी तरह ग्रामसभा के निर्णय के अनुसार घर में नल कनेक्शन हो जाने पर प्रत्येक परिवार को प्रति माह 50 रुपये का शुल्क देना होगा।
मनरेगा से बने सोख्ता गड्ढे ढके नहीं होने और नाली टूटने से कीचड़ होने की शिकायत लोगों ने की। इस संबंध में कलेक्टर ने एक सप्ताह के भीतर गड्ढे दुरूस्त कराने और पाईप लाइन डालकर नालियां रिपेयर कराने के निर्देश परियोजना अधिकारी जिला पंचायत को दिये।
ग्रामवासियों ने गांव में मुक्तिधाम की आवश्यकता बताई। इस पर कलेक्टर ने अतिक्रमण हटवाकर मुक्तिधाम का काम एक सप्ताह के भीतर शुरू कराने के निर्देश उपयंत्री को दिये। गांव के दो टीलों के बीच में बारिश के पहले सुदूर सड़क बनवाने के निर्देश भी उपयंत्री को दिये गये। गूजर झिरिया से चामचौन के रास्ते की समस्या बताये जाने पर कलेक्टर ने रास्ते का अतिक्रमण हटवाने के निर्देश तहसीलदार को दिये।
कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों, टीकाकरण, प्रसव आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गांव के एक सेम बच्चे को एनआरसी में भर्ती कराने के लिए कहा। उन्होंने स्वसहायता समूह की महिलाओं से उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने डीपीएम आजीविका मिशन को निर्देशित किया कि स्वसहायता समूह की महिलाओं को जिला स्तर पर ट्रेनिंग दिलायें।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने गांव में नारकोटिक्स हेल्पलाइन का नम्बर लिखवाने के लिए कहा। उन्होंने ग्रामवासियों से इस हेल्पलाइन के नम्बर पर शराब, जुआ, सट्टा आदि से संबंधित शिकायत दर्ज कराने को कहा। उन्होंने सामान बेचने के लिए बाहर से आने वाले फेरी वालों की सूचना थाने में देने के लिए कहा। मुसाफिरी दर्ज करने के संबंध में उन्होंने थाना प्रभारी को कोटवारों की बैठक लेने के निर्देश दिये।