रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में खनिज के अवैध उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध कारवाई के लिए टीम गठित की गई । उक्त गठित सयुक्त टीम में राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि दो प्वाइंट बान्द्राभान और बाबई के लिये बनाये गये हैं। इन जगहो पर संयुक्त टीम घूम घूमकर खनिज माफियाओ के विरुद्ध कारवाई करेगी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एवं नवागत एसडीएम आशीष कुमार पांडे और जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम,देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे के मार्गदर्शन मे गठित संयुक्त टीम के द्वारा लगातार अवैध उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध कारवाई की जा रही है। इसी श्रखंला मे संयुक्त टीम ने बान्द्राभान क्षेत्र मे तवा नदी से रेत का अवैध उत्खनन करते एक लोडर जब्त किया है। लोडर मालिक प्रदीप कीर के विरुद्ध देहात थाना पुलिस ने कारवाई की है। वही खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान और टीम ने चक्कर रोड से एक डंपर अवैध रेत परिवहन करते जब्त कर कारवाई की गई।वही खनिज विभाग के कृष्णकांत के द्वारा अवैध रूप से गिट्टी का अवैध परिवहन करते एक गाडी को जब्त कर कारवाई की गई । गठित संयुक्त टीम की कारवाई से खनिज माफियाओ में हडकंप मच गया है। गौतलब रहे कि जिले की बंद खदानो से रेतमाफिया के द्वारा जमकर रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है जिसकी शिकायतें मिलने पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे नवागत एसडीएम और खनिज अधिकारी द्वारा गठित संयुक्त टीम के द्वारा लगातार कारवाई जारी रहेंगी।