कटनी (15 अप्रैल)- कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जिले में भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओं के पालन और विकास कार्यों के क्रियान्वयन की स्थिति संबंधित विभागो के अधिकारियों को पोर्टल पर अपडेट रखने के निर्देश दिये हैं। शनिवार को कार्यालय कलेकट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद ने मुख्यमंत्री घोषणा के पालन और विकास कार्यों के संबंध में की गई कार्यवाही की समीक्षा की।
बैठक के दौरान सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, वित्त विभाग, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, राजस्व, परिवहन, खेल और युवक कल्याण, वन विभाग, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, खनिज साधन, उर्जा विभाग, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, श्रम विभाग, लोक स्वस्थ्य और परिवार कल्याण, नगरीय विकास एवं आवास, लोक निर्माण, स्कूल शिक्षा, विधि और विधायी कार्य, पंचायत और ग्रामीण विकास, जनजातीय कार्य नर्मदा धाटी विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, जल संसाधन, पर्यटन लोक स्वास्थ्य एवं यात्रिकी विभाग, पशुपालन एवं डेयरी, उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास रोजगार, विमानन, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा शिक्षा, उद्यनिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम सहित अन्य विभागों की घोषणाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की जाकर आवश्यक निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम द्वारा की गई घोषणाओं को प्राथमिकता के साथ पूरी जिम्मेदारी से पूरा करना सुनिश्चित करें । आम जन से जुड़ी सभी योजनाओं व परियोजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिलना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सीएम द्वारा जिला में विभिन्न विकास कार्यों की धोषणाएं की गई थी। जिनके क्रियान्वयन और अमल को प्राथमिकता से किया जाना है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि जिन योजनाओं पर कार्य चल रहा है उनकी उद्यतन स्थिति की जानकारी दर्ज करें तथा लंबित घोषणाओं की पूर्ति हेतु शासन के मार्गदर्शी दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशि गेमावत, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, आयुक्त नगर निगम सत्येन्द्र सिंह धाकरे, जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला, श्रम अधिकारी के.बी.मिश्रा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरि सिंह, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन जे.पी.बघेल सहित जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।