कटनी। पात्र हितग्राहियों को राशन न मिलने से संबंधित समाचार को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य एवम् नागरिक आपूर्ति विभाग को इसकी जांच कर उचित कार्यवाही करने निर्देशित किया था। साथ ही हर हाल में पात्र हितग्राहियों को राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए थे।
*जांच कर की गई कार्यवाही*
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के परिपालन में जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य एवम् नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से शिकायत के संबंध में जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि ग्राम पंचायत भटगवां के ग्राम झुनकी के उल्लेखित हितग्राही शिवलाल कोल और अभिलाषा कोल एक ही परिवार के सदस्य हैं। परिवार की नवीन पात्रता पर्ची जनरेट करने की कार्यवाही जिला स्तर पर 7 अप्रैल को पूर्ण की जा चुकी है। एनआईसी भोपाल के द्वारा मई माह में पात्रता पर्ची जनरेट होने पर खाद्यान्न प्रदाय किया जाएगा। इसी तरह समाचार में उल्लेखित एक अन्य हितग्राही ग्राम झुनकी निवासी सुनीता बाई पति राजेश कोल का पति एवं बेटी सहित नाम जनपद कटनी की ग्राम पंचायत भनपुरा नंबर 2 में अपने पिता जमुना कोल की आईडी में जुड़ा हुआ है। इस वजह से सुनीता बाई की पृथक से पर्ची जनरेट किया जाना संभव नहीं है। साथ ही किसी भी हितग्राही को दोहरा लाभ नहीं दिया जा सकता।