अग्नि हादसे से पीड़ित दो परिवारों के लिए 24 घंटे के भीतर सहायता राशि स्वीकृत
कटनी। दो कच्चे मकानों में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो जाने की घटना संज्ञान में आने पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा इसकी त्वरित जांच कर 24 घंटे के भीतर ही पीड़ित परिवारों के लिए सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
उल्लेखनीय है कि गत 11-12 अप्रैल की दरम्यानी रात रीठी तहसील अंतर्गत ग्राम बडगांव में संतोष कुशवाहा पिता सोनेलाल कुशवाहा और रामकृपाल पिता पन्नालाल कुशवाहा के कच्चे मकानों में आग लगने के कारण गृहस्थी का सामान खाक होने की जानकारी लगने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा संबंधित तहसीलदार को जांच कराकर त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। निर्देश के परिपालन में 24 घंटे के भीतर ही तहसीलदार रीठी द्वारा संबंधित हल्का पटवारी से जांच कराकर प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर आर्थिक सहायता हेतु प्रकरण तैयार किया गया। साथ ही पीड़ित परिवारों को 40-40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।