गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
संविधान के निर्माता, दलितों के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वता बाबा साहेब डॉक्टर भीमाराव अंबेडकर का जन्मदिवस हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है. डॉ. अंबेडकर की जयंती पर उनके जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया जाता है. बाबा साहेब निचले तबके से तालुक रखते थे. बचपन से ही समाजिक भेदभाव का शिकार हुए. यही वजह थी कि समाज सुधारक बाबा भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया. महिलाओं को सशक्त बनाया. इस साल बाबा भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव निशंक कुमार जैन एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी साथियों के साथ भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को पुष्प माला अर्पित कर मनाई गई
डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कमजोर और पिछड़ा वर्ग को समान अधिकार दिलाने, जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध कर समाज में सुधार लाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. यही वजह है कि बाबा साहेब की जयंती को भारत में जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न जैसी सामाजिक बुराइयों से लड़ने, समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध कर समाज में सुधार लाने का काम किया है. राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें पार्षद सौदान सिंह यादव पार्षद सतीश जैन पार्षद प्रतिनिधि मणी भाई अहिरवार नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता जगदीश व्यास बीडी शर्मा बाबु पिगले रवि यादव सहित आदि लोग उपस्थित थे